लाइफस्टाइल डेस्क, इंदौर। मानसून का मौसम जहां तपती गर्मी से राहत देता है, वहीं बालों और स्कैल्प के लिए यह परेशानी का कारण भी बन सकता है। बारिश का पानी बालों से प्राकृतिक तेल को हटा देता है, जिससे बाल रूखे, उलझे हुए और कमजोर हो जाते हैं। यहां तक कि हल्की फुहार या बारिश में भीगना भी बालों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। नमी भरे इस मौसम में डैंड्रफ, फंगल इंफेक्शन और बालों का झड़ना आम समस्याएं बन जाती हैं।
ऐसे में जरूरी है कि आप एक ऐसी हेयर केयर रूटीन अपनाएं, जो न केवल बालों को बारिश के दुष्प्रभावों से बचाए बल्कि उन्हें पोषण और नमी भी प्रदान करे। यहां पेश है एक आसान मानसून हेयर केयर गाइड, जो आपके बालों को इस मौसम में भी हेल्दी और मैनेजेबल बनाए रखेगा।
मानसून में बालों से अधिक स्कैल्प की देखभाल जरूरी है। स्कैल्प पर जमा गंदगी और नमी संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है। सप्ताह में कम से कम दो बार हल्के हर्बल शैम्पू से बाल धोएं और तेल की मालिश जरूर करें। बाल धोने से पहले या रातभर तेल लगाकर रखें। इससे बालों को नमी मिलेगी और डैंड्रफ व खुजली की समस्या से राहत मिलेगी।
बारिश के पानी में मौजूद अशुद्धियां बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। बाहर निकलते समय छाता या वाटरप्रूफ कैप का इस्तेमाल करें। भीग जाने पर बालों को तुरंत साफ पानी से धो लें और सुखाएं। इससे इंफेक्शन, बालों के टूटने और कमजोर होने की संभावना कम हो जाती है।
मानसून की नमी भरे मौसम में बालों को स्टाइल करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन हीट टूल्स जैसे स्ट्रेटनर या कर्लर का इस्तेमाल नुकसानदेह हो सकता है। यदि आवश्यक हो, तो हीट प्रोटेक्टिंग सीरम का उपयोग जरूर करें। बालों को हल्के से बांधें, टाइट हेयर स्टाइल से बचें, ताकि बालों की जड़ों पर दबाव न पड़े और टूटने की आशंका कम हो।
भीगे या नम बालों को सुलझाते समय हमेशा वाइड-टूथ कंघी का प्रयोग करें। इससे बाल टूटते नहीं हैं और फिज़ की समस्या भी नहीं होती। मानसून में साझा की गई कंघी का उपयोग न करें, क्योंकि इससे फंगल इंफेक्शन या जूं जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
ऑयली हेयर:
तेलिय बालों के लिए क्लैरिफाइंग शैम्पू का उपयोग हफ्ते में 2-3 बार करें। हल्के सीरम का चुनाव करें और हेवी कंडीशनर से बचें। बीच-बीच में ड्राई शैम्पू से फ्रेशनेस बनाए रखें।
ड्राई हेयर:
सूखे बालों के लिए मॉइश्चराइजिंग शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग करें। सप्ताह में एक बार डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क जरूर लगाएं। हीट टूल्स का उपयोग न्यूनतम करें।
कर्ली हेयर:
घुंघराले बालों के लिए सल्फेट-फ्री शैम्पू और माइल्ड कंडीशनर सबसे अच्छा रहता है। कर्ल डिफाइनिंग क्रीम या जेल का प्रयोग करें और बालों को हफ्ते में एक बार डीप कंडीशन करें ताकि कर्ल्स हाइड्रेटेड और बाउंसी बने रहें।