डिजिटल डेस्क, नईदुनिया। लंबा कद हर किसी की पर्सनैलिटी को निखारता है। लेकिन कई लोग हॉर्मोनल बदलाव, गलत लाइफस्टाइल या अनुवांशिक कारणों से तय कद तक नहीं पहुंच पाते। अगर आप भी हाइट को लेकर परेशान हैं, तो योगासन एक प्राकृतिक और असरदार विकल्प हो सकता है।
कुछ खास योगासनों को नियमित रूप से करने से शरीर की रीढ़ की हड्डी खिंचती है, पोश्चर सुधरता है और ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन (HGH) का स्राव बेहतर होता है, जिससे हाइट में धीरे-धीरे वृद्धि देखी जा सकती है।
1. ताड़ासन (Mountain Pose)
कैसे करें- सीधे खड़े होकर दोनों हाथ ऊपर उठाएं और एड़ी उठाकर पूरे शरीर को खींचें। 30 सेकंड होल्ड करें।
2. भुजंगासन (Cobra Pose)
कैसे करें- पेट के बल लेटकर, हथेलियों को कंधों के पास रखें और धीरे-धीरे सिर-छाती उठाएं।
3. पश्चिमोत्तानासन (Seated Forward Bend)
कैसे करें- जमीन पर बैठकर पैरों को सीधा फैलाएं, फिर आगे झुककर हाथों से पंजों को पकड़ें।
4. त्रिकोणासन (Triangle Pose)
कैसे करें- पैरों को फैलाकर खड़े हों, एक हाथ जमीन की ओर और दूसरा ऊपर की ओर ले जाएं, शरीर को साइड में मोड़ें।
5. सर्वांगासन (Shoulder Stand)
कैसे करें- पीठ के बल लेटकर, दोनों पैरों को ऊपर की ओर उठाएं और पीठ को हाथों से सहारा दें।
नियमित योग और सही लाइफस्टाइल अपनाने पर 3 से 6 हफ्तों में हल्का फर्क दिखना शुरू हो सकता है। हालांकि हाइट ग्रोथ उम्र और जेनेटिक्स पर भी निर्भर करती है। ऐसे में, डॉक्टर से सलाह लेना भी जरूरी है।
अगर आप 20 साल से कम उम्र के हैं, तो यह योगासन और भी प्रभावशाली साबित हो सकते हैं। फिर भी किसी प्रशिक्षित योग शिक्षक की निगरानी में योग करना सुरक्षित रहता है।