लाइफस्टाइल डेस्क, इंदौर। शर्ट ड्रेस कभी मिनिमलिस्ट वॉर्डरोब का हिस्सा हुआ करती थी। 2025 में फिर से इसकी धमाकेदार वापसी हो रही है। पहले साधारण और सेफ मानी जाने वाली शर्ट ड्रेस अब फैशन-फॉरवर्ड पावर पीस बन चुकी है।
बोल्ड सिल्हूट्स, लग्जरी फैब्रिक्स और स्टेटमेंट डिटेल्स के साथ यह ड्रेस सेलेब्रिटीज, इन्फ्लुएंसर्स और फैशन लवर्स की पहली पसंद बन रही है। आइए जानते हैं कि शर्ट ड्रेस क्यों ट्रेंड में है? इसे 2025 में प्रो की तरह कैसे स्टाइल करें?
शर्ट ड्रेस की खासियत है कि यह हर इवेंट में पहनी जा सकती है। यह हर मूड 'फेमिनिन, एड्जी, मिनिमल या ड्रामेटिक' के साथ ढल जाती है। इसकी सादगी इसे हर इवेंट पर कैरी करने लायक बनाती है। आप इसको कैजुअल डे आउट या स्टाइलिश इवेंट में पहनकर जा सकते हैं। कंफर्ट और स्टाइल का मिक्चर इसको हर फैशन लवर की वॉर्डरोब में जरूरी बनाता है। नए डिजाइनों ने इसे और भी अट्रेक्टिव बनाया है, जिससे यह 2025 का हॉट ट्रेंड बन गया है।
शर्ट ड्रेस को स्टैंडआउट बनाने के लिए इसे एड्जी पीस के साथ पेयर करें। क्रॉप्ड मोटो जैकेट या ओवरसाइज्ड डेनिम जैकेट इसके स्ट्रक्चर को तोड़कर कूल वाइब जोड़ता है। चंकी बूट्स या स्टेटमेंट जूलरी के साथ इसे और बोल्ड बनाएं। यह लुक खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो कैजुअल में भी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं।
2025 में बैगी सिल्हूट्स को अलविदा कहें। शर्ट ड्रेस को लेवल अप करने का आसान तरीका कमर को सिन्च करना है। लेदर बेल्ट, चेन बेल्ट या नॉटेड स्कार्फ का इस्तेमाल करें। यह न केवल ड्रेस को शेप देता है, बल्कि लुक को डिफाइन करता है।
हेड-टू-टो मोनोक्रोम लुक हमेशा हिट रहता है। नेवी शर्ट ड्रेस को डार्क ब्लू हील्स व मैचिंग क्लच के साथ पेयर करें। यह स्लीक, स्टाइलिश और इंस्टेंटली एलिवेटेड लुक देता है। एक ही रंग के शेड्स चुनकर आप अपने आउटफिट को और भी शानदार बना सकते हैं।
लेंथ के साथ खेलकर अपने लुक में गहराई लाएं। शॉर्ट शर्ट ड्रेस को टॉल बूट्स के साथ पेयर करें। मिडी या मैक्सी शर्ट ड्रेस के साथ क्रॉप्ड स्वेटर या वेस्ट पहनें। नीचे के बटन्स खोलकर लेग्स या ट्राउजर्स की झलक दिखाएं। यह स्टाइलिश और मॉडर्न टच आपके लुक को अलग बनाएगा।