
लाइफस्टाइल डेस्क। साल 2025 में ट्रैवल और टूरिज्म की दुनिया तेजी से बदल रही है। अब छुट्टियां सिर्फ जगह बदलने तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि लोग अपनी पसंद, मानसिक सुकून, नए अनुभव और सस्टेनेबिलिटी को ध्यान में रखकर वेकेशन प्लान कर रहे हैं। इसी बदलाव के साथ ट्रैवल से जुड़े कई नए शब्द सामने आए हैं, जो इस साल ट्रेंड में हैं।
अगर आप भी आने वाले महीनों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो 2025 की ये ट्रैवल वोकैबुलरी जानना आपके लिए जरूरी है।
नॉकटूरिज्म (Noctourism)
नॉकटूरिज्म यानी रात के समय घूमने का चलन। इसमें लोग दिन की बजाय रात में ट्रैवल करना पसंद कर रहे हैं। नाइट वॉक, डरावनी कहानियों से जुड़े टूर, नाइट सफारी और डार्क थेरेपी जैसे अनुभव इसका हिस्सा हैं। कम भीड़ और अलग अनुभव की चाह रखने वालों के बीच यह ट्रेंड तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
पॉप कल्टिंग (Popculting)
पॉप कल्टिंग उन लोगों के लिए है, जो फिल्मों और वेब सीरीज से गहरा लगाव रखते हैं। इसमें लोग अपनी पसंदीदा मूवी या सीरीज की शूटिंग लोकेशन पर घूमने जाते हैं। किसी शो की वजह से किसी शहर को एक्सप्लोर करना इस ट्रेंड का हिस्सा है। यह खासतौर पर युवाओं और सोशल मीडिया यूज करने वाले लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है।
हशपिटैलिटी / क्वायटकेशन (Hushpitality / Quietcation)
भागदौड़ और शोर-शराबे से दूर रहने के लिए लोग अब क्वायटकेशन चुन रहे हैं। इसमें शांत जगहों पर समय बिताना, डिजिटल डिटॉक्स करना और प्रकृति के करीब रहना शामिल है। पहाड़ों के होमस्टे, जंगल के बीच रिट्रीट और झील किनारे ठहराव इसके अच्छे उदाहरण हैं।
पैशनकेशन (Passioncation)
पैशनकेशन में छुट्टियां सिर्फ आराम के लिए नहीं होतीं, बल्कि अपने शौक को समय देने के लिए होती हैं। कहीं जाकर योग सीखना, पेंटिंग करना, पॉटरी क्लास जॉइन करना या कुकिंग सीखना इस ट्रेंड का हिस्सा है। इसमें ट्रैवल के साथ खुद को निखारने पर फोकस रहता है।
टेरर टूरिज्म (Terror Tourism)
टेरर टूरिज्म उन जगहों की यात्रा से जुड़ा है, जिनका इतिहास त्रासदी, युद्ध या तबाही से जुड़ा रहा हो। जेल, युद्ध स्मारक और आपदाओं से जुड़ी साइट्स इस ट्रेंड में शामिल हैं। यह ट्रेंड इतिहास और सच्ची घटनाओं में रुचि रखने वालों को आकर्षित करता है।
स्किप-जेन ट्रैवल (Skip-Gen Travel)
स्किप-जेन ट्रैवल में माता-पिता अपने बच्चों को दादा-दादी या नाना-नानी के साथ वेकेशन पर भेजते हैं। इससे बच्चों और बुजुर्गों के बीच रिश्ते मजबूत होते हैं और माता-पिता को भी आराम का समय मिल जाता है। फैमिली ट्रैवल का यह नया तरीका तेजी से पसंद किया जा रहा है।
इको-इस्केप (Eco-scape)
इको-इस्केप ट्रेंड में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार तरीके से घूमने पर जोर दिया जा रहा है। लोकल स्टे, प्लास्टिक का कम इस्तेमाल, नेचर फ्रेंडली ट्रैवल और कम कार्बन फुटप्रिंट इस ट्रेंड की पहचान है। 2025 में सस्टेनेबल ट्रैवल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला ट्रेंड बन गया है।