Bilaspur News: आज अस्तित्व में आएगा शहीद नंदकुमार पटेल विवि रायगढ़,प्रो.चंद्राकर बने कुलसचिव
Bilaspur News: अटल बिहारी वाजपेयी विवि राज्य में 198 कालेजों के साथ पहले नंबर पर है।
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Wed, 25 Nov 2020 07:30:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 25 Nov 2020 07:30:36 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur News: देवउठनी एकादशी पर आज शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ पूर्ण अस्तित्व में आ जाएगा। प्रथम कुलपति प्रो.ललित प्रकाश पटेरिया राजभवन में ज्वाइनिंग देंगे। प्रथम कुलसचिव के रूप में प्रो.केके चंद्राकर की नियुक्ति हुई है। विश्वविद्यालय का प्रथम लक्ष्य सत्र 2020-21 की मुख्य परीक्षा आयोजित कराना है।
प्रो.पटेरिया गुरु घासीदास केंद्रीय विवि में मैनेजमेंट के प्रोफेसर थे। मंगलवार को वे यहां से रिलीव हो गए। 25 नवंबर की सुबह अब राजधानी रवाना होंगे। राजभवन में ज्वाइनिंग की औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद कुलपति पद की कुर्सी संभालेंगे। पहली प्राथमिकता अकादमिक और प्रशासनिक विभागों की स्थापना होगी। शासन से मिले सेटअप के आधार पर इसकी संरचना तय होगी। शासन ने नए विश्वविद्यालय के लिए 34 पद एवं एक करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
कुलपति व कुलसचिव बनाएंगे टीम
शहीद नंदकुमार पटेल विवि रायगढ़ के प्रथम कुलसचिव प्रो.चंद्राकर को प्रशासनिक कार्यों का लंबा अनुभव है। राज्य विश्वविद्यालयों में कुलसचिव के पद पहले भी संभाल चुके हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापना के पूर्व वे गुरु घासीदास केंद्रीय विवि में भी कुलसचिव थे। वर्तमान में निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग में सचिव के पद पर बने हुए हैं। अब दोनों मिलकर जल्द प्रशासनिक टीम बनाएंगे।
102 कालेज के साथ बनेगा विवि
अटल बिहारी वाजपेयी विवि राज्य में 198 कालेजों के साथ पहले नंबर पर है। अब रायगढ़ विवि बनने के बाद 102 कालेज वहां जुड़ जाएंगे। केवल 96 कालेज अटल विवि के हिस्से में आएगा। विशेषज्ञों की मानें तो नए विवि में कामकाज शुरू होने के साथ कई फायदे भी होंगे। रोजगार बढ़ेगा और जीईआर भी सुधरेगा। क्षेत्र के युवाओं को अब बिलासपुर तक सफर भी नहीं करना पड़ेगा।