मुंगेली(नईदुनिया न्यूज)। जिले के लालपुर को नया तहसील बनाया गया है। इसे मिलाकर जिले में अब तहसीलों की संख्या चार हो गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर कार्यालय से तहसील लालपुर का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यालय भवन निर्माण के लिए 71 लाख 12 हजार रुपए और एक वाहन के लिए साढ़े छह लाख रुपए की स्वीकृत की। मुख्यमंत्री बघेल ने लालपुर का नया तहसील बनने पर क्षेत्रवासियों को बताया इससे उनकी समस्या दूर हो जाएगी। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि लालपुर नया तहसील बनने पर क्षेत्रवासियों के उनके राजस्व संबंधित कामकाज के निराकरण में तेजी आएगी और आम लोगों को प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकेगी। इसके साथ ही किसानों और जनहितकारी योजनाओं के हितग्राहियों को बेहतर सेवा हासिल होगी। कलेक्टर पीएस एल्मा ने बताया कि नया तहसील लालपुर में 24 पटवारी हल्का और 93 ग्राम होंगे। नया तहसील लालपुर क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों को उनके राजस्व संबंधित मामलों के निराकरण में सहुलियत होगी। अब उन्हे तहसील कार्यालय लोरमी जाना नहीं पड़ेगा। लालपुर नया तहसील बनने पर प्रशासन क्षेत्र के नागरिकों के और अधिक नजदीक आ जाएगी। उन्होंने बताया कि नया तहसील लालपुर में तत्कालीन व्यवस्था के लिए लोरमी के नायब तहसीलदार महेश्वर उइके को तैनात किया गया है।
लेखनी ने थाना का शुभारंभ कर काटी फीता
लालपुर तहसील में थाना का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चद्राकर ने फीता काटकर की। उनके साथ शत्रुहन चंद्राकर, संजीत बनर्जी, लैला भिखारी,उर्मिला यादव, मेन कुमार भार्गव, अमृत लाल चंद्राकर, पंचराम डहरिया, रिचासिंह परिहार, महेंद्र सिंह, मंजीत रात्रे, संदीप भार्गव, पोखराज बंजारे, मिथुन भार्गव, रोहित घृतलहरे, शोभाराम बघेल, भवानी माथुर, आंशु साहू, भोला भार्गव, ईश्वर भार्गव, सुरजीत भार्गव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। ज्ञात हो लालपुर तहसील में 14 पटवारी हल्का एवं 19 ग्रामों को शामिल किया गया है।