रायगढ। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ में आठ नवंबर को को द्वितीय कुल उत्सव मनाया जाएगाा । कुल उत्सव मनाने के लिए कुलपति प्रोफेसर ललित प्रकाश पटैरिया की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। समिति के संयोजक प्रकाश कुमार त्रिपाठी कुलसचिव एवं सदस्यों के रूप में डा अंजनी कुमार तिवारी प्राचार्य केजी कालेज रायगढ, केसी कछवाहा प्राचार्य केएमटी कालेज रायगढ़, डा बीपी यादव प्राचार्य पीडी कालेज रायगढ़, प्रो अम्बिका वर्मा, सेवानिवृत्त प्राचार्यए डा प्रदीप कुमार शर्मा, सहायक प्राध्यापक पीडी कालेज रायगढ़, डा रणजीत बारिक, सहायक प्राध्यापक, केएमटी कालेज रायगढ़, तापस चटर्जी, प्रभारी अधिकारी क्रीड़ा एवं शारीरिक शिक्षा, भोजराम पटेल जिला संगठक रासेयो, सौरभ शर्मा, उपकुलसचिव, सुनील कुमार अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी प्रशासन को शामिल किया गया है।
कुल उत्सव के अवसर पर बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भाषण निबंधए चित्रकला एवं लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। विभिन्न प्रतियोगिता संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसमें समिति के संयोजक डा सुशील कुमार एक्का, कार्यक्रम समन्वयक, रासेयो, एवं सदस्यों के रूप में डा रविन्द्र चौबे, सहायक प्राध्यापक, केजी कालेज रायगढ, डा प्रीति तन्ना, सहायक प्राध्यापक, पीडी कालेज रायगढ़, डाा नीरजा तिवारी सिंह, सहायक प्राध्यापक पंडित लोचन प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय सारंगढ़, प्रोफेसर नीति देवांगनए सहायक प्राध्यापक केएमटी कालेज रायगढ़, डा संतोष कुमार नायकए सहायक प्राध्यापक, पीडी कालेज को शामिल किया गया है। बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत चार विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। भाषण प्रतियोगिता का विषय राष्ट्रनिर्माण में युवाओं का योगदानए निबंध प्रतियोगिता का विषय नई शिक्षा नीति आशाएं एवं चुनौतियांए चित्रकला प्रतियोगिता का विषय आजादी का अमृत महोत्सव विकास एवं उपलब्धियां तथा लोक नृत्य प्रतियोगिता का विषय करमा नृत्य या सुआ नृत्य रखा गया है।
यह प्रतियोगिताएं तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। सर्वप्रथम महाविद्यालय स्तर पर छह और सात अक्टूबर को, द्वितीय चरण में अग्रणी महाविद्यालय स्तर पर 10 से 13 अक्टूबर 2022 एवं तृतीय चरण 19 अक्टूबर 2022 को विश्व विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। प्रत्येक प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5000 रू, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 4000 रु एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 3000 रूपये सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र के साथ नकद राशि प्रदान कर कुल उत्सव के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।