मोबाइल के लिए विवाद, पति ने सिर में डंडा मारकर पत्नी की हत्या की

Updated: | Mon, 25 Sep 2017 08:33 PM (IST)

मेहगांव। मोबाइल देने की बात पर हुए विवाद के बाद पति ने पत्नी की सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी। पत्नी ने पति से मोबाइल मांगा था, इस पर पति ने इंकार किया। पत्नी ने जिद की तो दोनों के बीच कहासुनी हुई। गुस्साए पति ने डंडा उठाकर पत्नी के सिर में मार दिया। डंडे की चोट से पत्नी बेहोश हो गई। पति उसे इलाज के लिए पहले मेहगांव अस्पताल और फिर ग्वालियर पहुंचा। ग्वालियर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

बरासों पुलिस ने आरोपी पति पर हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वारदात 3 सितंबर को बरासों थाने के सुंदरपुरा गांव की है। एसडीओपी मेहगांव विमल जैन ने जांच के बाद केस दर्ज कराया है।

यह है पूरा मामला

मेहगांव एसडीओपी विमल जैन ने बताया 3 सितंबर को सुंदरपुरा गांव निवासी अनिल जाटव अपने साथ बहन को लेकर गोहद के आरौली गांव में फूफा के घर जा रहा था। फूफा के घर बहन को देखने वाले आ रहे थे।

अनिल घर से बाहर निकलने को हुआ तो पत्नी सोनकली (23) ने अनिल से मोबाइल देने को कहा। सोनकली को दरअसल अपने मायके में बात करना थी। लेकिन अनिल ने मोबाइल देने से इंकार किया। इसी बात पर दोनों में बहस शुरू हो गई।

सोनकली ने अनिल से बहन के बारे में भी कुछ कह दिया। इससे गुस्साए अनिल ने सोनकली के सिर में डंडा मार दिया, जिससे सोनकली बेहोश होकर मौके पर ही गिर गई। सोनकली को बेहोशी की हालत में लेकर अनिल मेहगांव अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा।

बताया- मच्छर मारने की दवा पी ली

मेहगांव अस्पताल में अनिल ने डॉक्टर को बताया कि सोनकली ने मच्छर मारने की दवा पी ली है, जिससे बेहोश है। डॉक्टर ने प्राइमरी इलाज के बाद सोनकली को ग्वालियर रेफर कर दिया। ग्वालियर में इलाज के दौरान सोनकली की मौत हो गई।

पीएम रिपोर्ट में आया कि सोनकली के सिर में डंडे से चोट पहुंची थी, जिससे वो बेहोश हुई और उसकी मौत हो गई। मायके पक्ष की शिकायत पर मेहगांव एसडीओपी विमल जैन ने जांच की तो मामला सही पाया। बरासों पुलिस ने 22 सितंबर देर शाम को एसडीओपी की रिपोर्ट पर आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

महिला की मौत उसके पति द्वारा सिर में डंडा मारने से हुई थी। पीएम रिपोर्ट में भी आया था कि महिला के सिर में डंडा मारा गया था, जिसके इलाज में उसकी मौत हुई। आरोपी पति पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है- विमल जैन, एसडीओपी, मेहगांव

Posted By:
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.