जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
जबलपुर से सोमनाथ जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस का दिन और समय बदले दो माह से ज्यादा वक्त हो गया है, लेकिन इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्री को इस नए बदलाव की जानकारी ही नहीं है। स्टेशन से लेकर इंटरनेट तक नए समय और दिन की जानकारी कहीं भी दर्ज नहीं है। स्थिति यह है कि यात्री ट्रेन के समय और दिन को लेकर गुमराह हो रहे हैं।
दरअसल जबलपुर से सोमनाथ के बीच रोजाना सोमनाथ एक्सप्रेस चलती है। रेलवे ने इस ट्रेन के समय और दिन में कुछ बदलाव कर दिए हैं लेकिन इससे जुड़ा कोई सूचना पटल स्टेशन पर नहीं लगाया है। ट्रेन में सवार होने के बाद यात्रियों को रूट की जानकारी तक पता नहीं चल रही है। गलत रूट की ट्रेन में सवार होने के बाद यात्रियों को मदन महल या फिर सिहोरा स्टेशन पर उतरना पड़ता है।
यात्रियों का पता नहीं, किससे पूछे
इस नई व्यवस्था की जानकारी यात्रियों को नहीं है। खास तौर पर इंटरनेट उपयोग न करने वाले और बुजुर्ग वर्ग। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में लागू की गई इस नई व्यवस्था की जानकारी स्टेशन पर सूचना पटल पर होनी चाहिए। रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों में अभी भी ट्रेन के रूट को लेकर भ्रम है। यात्रियों का कहना है कि उन्हें अभी तक यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर ट्रेन के दिन और समय रेलवे ने क्यों बदला, जबकि पहले से ही सप्ताह के 5 दिन सोमनाथ को इटारसी और बाकी 2 दिन कटनी की ओर से लाया जा रहा था।
पहले यह थी स्थिति
सोमनाथ एक्सप्रेस सप्ताह में सातों दिन चलती है, लेकिन सप्ताह के पांच दिन ट्रेन जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर सोमनाथ जाती है और बाकी दो दिन जबलपुर-बीना-भोपाल होकर जाती है। रेलवे ने नए टाइम टेबल में सोमनाथ एक्सप्रेस के शुक्रवार और शनिवार में बदली की गई है साथ ही इनका समय भी बदल दिया गया है।
नई व्यवस्था में:
जबलपुर से इटारसी होते हुए भोपाल होकर सोमनाथ जाने वाली ट्रेन शुक्रवार की बजाए अब शनिवार को इस रूट से जा रही है। कटनी-बीना रूट से जाने वाली ट्रेन जबलपुर स्टेशन से सुबह 10 बजे रवाना होती है। वहीं जबलपुर से बीना होकर भोपाल होते हुए सोमनाथ जाने वाली ट्रेन शनिवार की बजाए अब शुक्रवार को इस रूट से जाएगी। जबलपुर-इटारसी से होकर सोमनाथ जाने वाली ट्रेन का समय सुबह 11.40 तय किया गया है।