1) नईदुनिया और रेसकोर्स रोड़ नवदुर्गा मंडल के गरबा उत्सव 'रास उल्लास' में ग्रीन कलर थीम पर ऐसा नजारा दिखा मानो मालवा की धरती ने मेहंदी रचाई हो। हरे रंग में हर प्रतिभागी हरियाली का संदेश देते नजर आया।
2) हरियाली छटा मालवा से गुजरात तक नजर आई
3) ग्रीन थीम पर गरबे में गुजराती स्टेप्स
4) गरबोंं के दौरान प्रतिभागी मराठी लावणी स्टेप्स भी करती नजरआईं
5) मां की आराधना की खुशी हर चेहरे पर दिखाई दे रही है
6) गुजराती स्टेप्स के बिना गरबा पूरा नहीं होता
7) गरबों की मस्ती
8) गरबे में काला चश्मा - जंचता है
9) कुछ प्रतिभागी छतरी लेकर भी पहुंचे
10) पंखिड़ा रे उड़ी ना जाजो
11) गरबों का उत्साह और खुशी
12) टीन एजर्स में सबसे ज्यादा उल्लास, उमंग
13) ग्रीन गरबा देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे