मकान मालिकों को भाड़े से मतलब
किरायेदार वेरिफिकेशन ने दिखाते रूचि
आलीराजपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
नगरीय क्षेत्र के मकान मालिक अपना मकान किराये पर देने से पहले किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराकर अपनी ही सुरक्षा की अनदेखी कर रहे हैं। पुलिस द्वारा इस संबंध में कई बार नगरवासियों से अनुरोध भी किया जा चुका है। शहर में कितने मकान हैं और किरायेदारों की संख्या कितनी है, यह जानकारी न तो नगर परिषद के पास है और न ही पुलिस के पास, जबकि सुरक्षा के लिहाज से बहुत जरूरी है। मकान मालिकों को भी अपना मकान किराये पर देने से पहले किरायेदारों का वेरिफिकेशन कराना चाहिए, किंतु वे भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस के पास नगरीय क्षेत्र में गिनते के किरायेदारों की जानकारी है, जबकि नगरीय क्षेत्र में किरायेदारों की संख्या कई गुना है, मगर कोतवाली थाने में इस संबंध में आंकड़े उपलब्ध नहीं है।
पुलिस को इनती फुर्सत नहीं है कि मकान मालिकों पर दबाव बनाकर जानकारी मांगी जाए। इसके लिए पुलिस धारा 120बी व 144 का उपयोग भी कर सकती है, किंतु अभी तक ऐसी कोई कारवाई सामने नहीं आ सकी है।
फॉर्म भरकर देना होता है
थाने में किरायेदारों की जानकारी देने के लिए एक फॅार्म भरकर थाने में देना होता है। फॉर्म में किरायेदार और मकान मालिक दोनों का नाम पता होता है। यह आमतौर पर तो किरायेदारों की पिछली जांच के लिए होता है। अगर संपत्ति ब्रोकर के माध्यम से दी गई है, तो यह सूचना थाने में ब्रोकर को देना होती है। यह सूचना आमतौर पर किरायानामा बनने के बाद या फिर किरायेदार के आ जाने के बाद दी जाती है।
कई बार निर्देश दिए, किंतु कुछ नहीं हुआ
पुलिस की तरफ से कई बार मकान मालिकों को इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं, किंतु इसका कोई व्यापक असर नहीं हुआ है। बड़ी संख्या में किरायेदारों की जानकारी ही नहीं दी गई है। कई लोग बाहर से आकर यहां रह रहे हैं। गुजरात सीमा लगी होने से लोगों का आना जाना बना रहता है। बिना पुलिस को जानकारी दिए जिले में बड़ी संख्या में किरायेदार रह रहे हैं। जानकारी जुटाने के लिए अभियान चलाने की आवश्यकता है।
वर्सन. . . .
मकान मालिकों को किरायेदार की जानकारी व दस्तावेज थाने में उपलब्ध कराना जरूरी होता है। जांच के दौरान किसी किरायेदार का वेरिफिकेशन नहीं पाया गया,तो मकान मालिक व किरायेदार दोनों पर कार्रवाई की जाएगी।
-दिनेश सोलंकी, थाना प्रभारी आलीराजपुर
फोटो
07एएलआआई 10- चांदपुर रोड स्थित कोतवाली थाने का फोटो।