आलीराजपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की स्थानीय इकाई द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का 482वां प्राकट्य उत्सव के तहत शहर में शौर्य यात्रा निकाली गई। ढोल-नगाड़ों संग निकली यात्रा में महाराणा प्रताप की सुंदर झांकी सजाई गई थी। शौर्य के प्रतीक के रूप में बालिकाएं चार अश्व पर सवार होकर निकलीं।
बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते गुजरी। इस दौरान जमकर महाराणा के जयकारे गूंजे। निजी गार्डन पर यात्रा का समापन हुआ। मार्ग में जगह-जगह समाजजनों का अभिनंदन किया गया। राजपुरोहित समाज द्वारा श्रीफल-शाल भेंट किया गया। जैन समाज, माहेश्वरी समाज, ब्राह्मण समाज, पोरवाड़ गुप्ता समाज, गुजराती समाज एवं राठौर समाज द्वारा भी स्वागत किया गया। मार्ग में वीर योद्घा टंट्या मामा भील की प्रतिमा पर अथितियों ने माल्यार्पण किया। समापन पर सभा हुई। इसमें प्रमुख रूप से ठा. तुषारसिंह, राणा दिग्विजयसिंह कट्ठीवाड़ा, कीर्तिसिंह बोरी, शिवराजसिंह लीमड़ी, भानुप्रतापसिंह डही उपस्थित रहे। क्षत्रिय राजपूत समाज की क्षत्राणियों की ओर से अध्यक्ष आशा ठाकुर ने अतिथि स्वागत किया। अध्यक्षता राजेंद्रसिंह बोरझाड़ ने की। कार्यक्रम में शहर सहित अंचल के विभिन्न ठिकानों से समाजजन शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में युवराजसिंह राठौड़, प्रदीपसिंह राठौड़, यशपाल सिंह व क्षत्रिय राजपूत समाज जिला आलीराजपुर की कार्यकारिणी का विशेष सहयोग रहा। संचालन प्रदीप क्षीरसागर नानपुर द्वारा किया गया।
जिला पंचायत सदस्य के लिए पांचवें दिन जमा हुए चार आवेदन
आलीराजपुर। पंचायत निर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नाम आवेदन जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के पांचवें दिन शुक्रवार को चार अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन जमा कराए हैं। इनमें वार्ड एक से करसन तोमर, वार्ड पांच से ज्ञानसिंह मुजाल्दा, वार्ड नौ से अनीता चौहान, वार्ड 12 से हरदास चौहान शामिल हैं। उम्मीदवारों ने अपना आवेदन कलेक्टर एवं रिटर्निग अधिकारी राघवेन्द्र सिंह को सौंपे। बता दें कि वार्ड नौ से एक बार फिर चुनाव मैदान में उतर रहीं अनीता चौहान निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।