आलीराजपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। फतेह स्पोर्ट्स क्लब आलीराजपुर के तत्वावधान में संभाग क्रिकेट एसोसिएशन इंदौर के सहयोग से क्लब मैदान पर निशुल्क क्रिकेट कोचिंग पांच सितंबर से प्रारंभ होगी। इसके लिए खिलाड़ियों का पंजीयन एक सितंबर से क्लब मैदान पर ही किया जाएगा। 12 से 15 साल आयु के बालक-बालिकाएं यहां प्रशिक्षण के लिए उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए मैदान पर पहुंचकर ग्राउंड प्रभारी वेंकट मूर्ति सर से संपर्क करें। 16 से 19 वर्ष आयु के बालक-बालिकाओं का पंजीयन सुरेश शर्मा द्वारा किया जाएगा।
फतेह क्लब प्रबंधन के अनुसार पंजीयन कार्य मैदान पर शाम पांच से सात बजे के मध्य किया जाएगा। पंजीयन के लिए जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति लाना अनिवार्य है। कोचिंग के लिए कोई भी शुल्क जमा नहीं कराना होगा। चयन उपरांत सुबह छह से आठ तथा शाम पांच से सात बजे तक क्रिकेट की कोचिंग प्रदान की जाएगी। कोचिंग के लिए खेल सामग्री बैट, बाल आदि सामान क्लब द्वारा ही दिया जाएगा। यहां एमपीसीए इंदौर व जिमखाना बड़ौदा के वरिष्ठ प्रशिक्षक भी कोचिंग प्रदान करेंगे। वर्षभर अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों को ट्रैक सूट प्रदान किए जाएंगे। वहीं गत वर्ष अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस साल सफेद किट दी जाएगी। इससे होनहार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सकेगा।
अधिक से अधिक होनहार कराएं पंजीयन
क्लब के मार्गदर्शक अनिल श्रीवास्तव, अनिल थेपडिया, भगवती प्रसाद जायसवाल, सुरेंद्र वर्मा, पूर्व खिलाड़ी गोपाल शर्मा, संतोष थेपड़िया, घनश्याम सोनी, श्याम पंवार, राजेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, संचालक सदस्य सुरेश माहेश्वरी, शिवा वाणी, रियासत अली, गोविंद जोशी, विशाल राठौड़ ने निवेदन किया है कि अधिक से अधिक खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए फतेह क्लब मैदान पर आकर पंजीयन कराएं। इससे हमें अंचल की क्रिकेट की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिल सकेगा। होनहार खिलाड़ी इससे आगे आकर उधा स्तर तक पहुंच सकेंगे।