पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने कर दिया खौफनाक कांड, हुआ गिरफ्तार
MP Crime: जांच में पता चला है कि मृतका 30 वर्षीय रेलबाई का उसी के गांव के मनीष से सात साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब उनके प्रेम-प्रसंग की शुरुआत हुई तो मनीष अविवाहित था और पांच साल पहले उसकी शादी हो गई, लेकिन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग कायम रहा। पत्नी को छोड़कर साथ रहने का दबाव बना रही प्रेमिका की युवक ने हत्या कर दी।
Publish Date: Tue, 05 Aug 2025 08:22:10 PM (IST)
Updated Date: Tue, 05 Aug 2025 08:22:10 PM (IST)
प्रेमिका को कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट। (सांकेतिक तस्वीर)नईदुनिया प्रतिनिधि, आलीराजपुर। पत्नी को छोड़कर साथ रहने का दबाव बना रही प्रेमिका की युवक ने हत्या कर दी। आलीराजपुर जिले के नानपुर थाना क्षेत्र स्थित कोदला गांव में मंगलवार को सुबह युवक ने कुल्हाड़ी से वार करके प्रेमिका को उसके घर में ही घुसकर मार डाला। चौंकाने वाली बात यह है कि प्रेमिका और हत्या का आरोपी, दोनों ही शादीशुदा थे। हत्यारोपित के दो बच्चे भी हैं।
सात साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
थाना प्रभारी राजेश डावर ने बताया कि जांच में पता चला है कि मृतका 30 वर्षीय रेलबाई का उसी के गांव के मनीष से सात साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब उनके प्रेम-प्रसंग की शुरुआत हुई तो मनीष अविवाहित था और पांच साल पहले उसकी शादी हो गई, लेकिन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग कायम रहा।
पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रही थी प्रेमिका
ऐसे में, शादीशुदा रेलबाई मनीष पर दबाव बना रही थी कि पत्नी को छोड़कर उसके साथ बाहर चलकर रहे, लेकिन मनीष इसके लिए तैयार नहीं हो रहा था। नतीजतन, बढ़ते दबाव को देख उसने घर में घुसकर रेलबाई की कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।