
आलीराजपुर। संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले फतेह क्लब मैदान अंतर जिला अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला गुरुवार को आलीराजपुर और खरगोन के बीच हुआ। इसमें खरगोन ने आलीराजपुर को नजदीकी मुकाबले में शिकस्त दे दी। आलीराजपुर के अंतिम चार विकेट महज एक रन बनाकर गिर गए। इससे अंत तक मुकाबले में नजर आ रही टीम को हार का सामना करना पड़ा।
50 ओवर के मुकाबले में खरगोन टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम 43 ओवर में 158 रन पर आल आउट हो गई। खरगोन की ओर से कप्तान वैदिक भावसार में सबसे अधिक 72 रन की नाबाद पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आलीराजपुर टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहला विकेट दो रन पर ही गिर गया। बाद में मध्यमक्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभाला तथा स्कोर को 145 रन तक पहुंचा दिया। एक समय लग रहा था कि आलीराजपुर की टीम मुकाबला जीत जाएगी। हालांकि आलीराजपुर के अंतिम चार विकेट महज एक रन जुटाकर गिर गए। टीम 42 ओवर में 146 रन पर आल आउट हो गई। खरगोन की ओर से कप्तान वैदिक को मैन आफ द मैच चुना गया। तनिष्क जाट ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए 27 रन बनाए और 2 विकेट हासिल किए।
आइएएस श्यामबीर सिंह ने जोबट एसडीएम का पदभार संभाला
आलीराजपुर। शासन द्वारा जारी आदेश के तहत आइएएस श्यामबीर सिंह नरवरिया ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जोबट का पदभार पुनः संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करते समय अफसर-कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। बता दें कि नरवरिया केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के दामाद हैं। जोबट विधानसभा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस ने इसे लेकर आपत्ति जताई थी। इस पर शासन ने उन्हें भोपाल में अवर सचिव के पद पर पदस्थ किया था। अब एक बार फिर नरवरिया को जोबट अनुभाग एसडीएम का दायित्व शासन द्वारा सौंपा गया है।