
Anuppur News : अनूपपुर (नई दुनिया प्रतिनिधि)। अनूपपुर में दो बच्चे समेत मादा भालू की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। यह हादसा हुआ वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र जैतहरी के उमरिया बीट से गुजरी अनूपपुर-बिलासपुर रेल खंड के मध्य जरेली गांव की ओर से रहवास क्षेत्र जंगल की तरफ जाते समय हुआ।
घटना की सूचना स्टेशन मास्टर वेंकटनगर द्वारा वन विभाग को दिए जाने पर वन विभाग का मैदानी अमला के साथ जिले के अनूपपुर वन मंडलाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर मृत तीनों भालुओं के शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु वन डिपो जैतहरी लाया गया। जहां पर पशु चिकित्सक से पीएम कराने के बाद वरिष्ठ वन अधिकारियों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया जाएगा।
बताया गया कि वन परिक्षेत्र जैतहरी के उमरिया,वेंकटनगर,धनगवां,लपटा,बीड़ सहित अनेकों बीटों में भालू की संख्या अधिक है। जो देर शाम-रात होने पर खाने की तलाश में आसपास निकलकर विचरण करते हैं। सुबह होने की स्थिति में अपने-अपने रहवास क्षेत्र में चले जाते हैं। इसी तरह विगत रात एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ विचरण करने बाद अनूपपुर-बिलासपुर रेल खंड के बीच रेल लाइन पारकर जरेली गांव के आसपास खाने की तलाश में आकर खाने बाद सुबह होने पर अपने रहवास क्षेत्र उमरिया बीट के कक्ष क्रमांक आठ आरएफ -314 में जा रहे थे। तभी खंबा नंबर 841/33 एवं 35 के बीच वेंकटनगर की तरफ से आ रहे अज्ञात ट्रेन से टकराने पर तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।
पूर्व भी इसी स्थल के आस-पास एक भालू की ट्रेन से टकराने के कारण मौत हो चुकी है। यह क्षेत्र भालू के विचरण का होने एवं अनूपपुर-बिलासपुर रेल खंड के मध्य तीन रेल लाइन होने के कारण अक्सर वन्यप्राणियों की ट्रेनों की चपेट में आकर मौत हो जाती है। भालू बहुल इस क्षेत्र में वन विभाग एवं रेलवे विभाग को आपस में संबंध में बनाते हुए खासकर रात के समय यात्री एवं मालगाड़ी ट्रेनों की गति को कम कर चलने एवं विचरण की स्थिति में तत्काल स्टेशन मास्टरों को सूचना देने की योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता महसूस हो रही है।