नईदुनिया प्रतिनिधि,अनूपपुर। जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर चचाई थाना क्षेत्र के विद्युत नगरी चचाई स्थित पुराने सोन नदी रेत बांध के पास नहाने गए 8 से 10 वर्ष आयु के पांच दोस्तों में से एक बालक नदी के गहरे पानी और खज्जी में फंस गया जिससे मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 9 बजे की है। मृत बालक का नाम बादल वासुदेव निवासी मौहार टोला चचाई है।
बताया गया जब बादल नाम का बच्चा पानी में डूब गया तो वहां मौजूद दो अन्य बच्चे वहां से भाग घर पर जानकारी दी।तब घटना की जानकारी मृतक के स्वजनों तथा लोगों को हुई। मृतक बादल वासुदेव मौहर टोला वार्ड नंबर 6 निवासी पिता राजाराम वासुदेव व मां लक्ष्मी वासुदेव का एकलौता पुत्र है।
जानकारी लगते ही परिवार वालों के साथ चचाई थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल पर मौजूद दो बच्चों से पूरे घटना की जानकारी ले नदी तट स्थल पर ढूंढने का प्रयास शुरू किया गया।एसडीआरएफ की टीम भी आई और स्थानीय मछुआरों के सहयोग से रेस्क्यू कार्य शुरू किया। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बच्चे को ढूंढ कर बाहर निकाला गया।
घटनास्थल पर मौजूद दो बच्चों ने बताया कि मौहार टोला से सोन नदी नहाने आए थे। सभी नदी में नहाते हुए खेल रहे थे तभी बादल वासुदेव गहरे पानी की तरफ बहने लगा फिर गहरे पानी में समा गया। पुलिस ने जिला अस्पताल में शव क पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंपा।
कुछ वर्ष पहले भी इसी तरह एक अन्य बच्चों की भी नदी के किनारे गहरे गड्ढे में डूब जाने से मौत हो चुकी है। बताया गया घटनास्थल के आसपास रेत का खनन ठेका कंपनी के द्वारा कराया जा चुका है जिससे यहां नदी पूरी तरह से उथली हो चुकी है और गहरे गड्ढे निर्मित हो चुके हैं। बताया गया बच्चा नीचे पत्थरों में दब गया था।