व्यापारी से 21 हजार रुपयों की मांग की, 1100 रुपये दिए तो फेंककर बद्दुआ दी, पूर्व विधायक शबनम मौसी पर आरोप
व्यापारी के अनुसार पहले उन्होंने 21 हजार रुपयों की मांग की। मां ने 1100 रुपये दिए तो उन्होंने फेंक दिया और बद्दुआ दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर पूर्व विधायक शबनम मौसी ने कहा कि रुपये की कोई मांग नहीं की थी, बल्कि उसकी मां ने स्वेच्छा से कान के टाप्स कर दिए हैं।
Publish Date: Wed, 09 Jul 2025 08:51:43 PM (IST)
Updated Date: Wed, 09 Jul 2025 09:09:04 PM (IST)
पूर्व विधायक शबनम मौसी। फाइल फोटो।नईदुनिया प्रतिनिधि, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक किन्नर शबनम मौसी पर अनूपपुर जिले के एक व्यापारी ने घर में घुसकर जबरन जेवर उठा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में सब्जी व्यापारी राहुल कुमार सोनी ने कहा है कि पुत्र के जन्म पर नेग मांगने अपने दस-बारह सहयोगियों के साथ पहुंची शबनम मौसी ने घर में घुस कर उनकी पत्नी व मां को डरा-धमका कर उनके जेवर ले लिए। व्यापारी के अनुसार पहले उन्होंने 21 हजार रुपयों की मांग की। मां ने 1100 रुपये दिए तो उन्होंने फेंक दिया और बद्दुआ दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर पूर्व विधायक शबनम मौसी ने कहा कि रुपये की कोई मांग नहीं की थी, बल्कि उसकी मां ने स्वेच्छा से कान के टाप्स कर दिए हैं। डेढ़ माह पहले राहुल ने 50 हजार रुपये उधार लिए हैं, जो दे भी नहीं रहा है। वहीं राहुल का कहना है कि शबनम मौसी से मैंने कोई उधार नहीं लिया है। वह किसी को उधार दे भी नहीं सकतीं।