Anuppur News : कई दिनों से उत्पात मचा रहे नर हाथी की कांसा गांव में करंट से मौत
Anuppur News : 21 दिन से छत्तीसगढ़ से भटककर आया था और जैतहरी तथा अनूपपुर वन परिक्षेत्र के विभिन्न गांव में विचरण कर रहा था।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Thu, 01 Feb 2024 12:39:40 PM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Feb 2024 12:39:40 PM (IST)
HighLights
- वन विभाग ने जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।
- घर लौटे तो देखा कि नर हाथी मृत पड़ा है।
- कर्मचारी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में लगे हैं।
Anuppur News : अनूपपुर नईदुनिया प्रतिनिधि, । जिले के अनूपपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कांसा में एक नर हाथी की करंट लगने से गुरुवार सुबह मौत हो गई।वन विभाग द्वारा घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि दो हाथियों का समूह पिछले 21 दिन से छत्तीसगढ़ से भटककर अनूपपुर जिले की सीमा में आ गए थे और जैतहरी तथा अनूपपुर वन परिक्षेत्र के विभिन्न गांव में विचरण कर रहे थे।
झोपड़ी में बल्ब के तार के पास उलझ गया
गांव के वार्ड तेरह निवासी लालजी कोल पिता हरदीन कोल के सब्जी लगे बाड़ी में गुरुवार की सुबह केला को खाने आए दो हाथियों में से एक छोटा नर हाथी किसान द्वारा झोपड़ी नुमा घर के सामने उजाले के लिए लगाए गए बल्ब के तार के पास करंट लगने से मौत हो गई।
पड़ोस के एक घर में चला गया था
किसान लालजी कोल चार बजे सुबह दो हाथियों को घर के पास आते देखकर अपनी पत्नी गीता कोल के साथ पड़ोस के एक घर में चला गया था। जब वह सुबह छह बजे लौटकर घर आया तो देखा कि एक नर हाथी उसकी बाड़ी में मृत पड़ा है। फिर यह सूचना ग्राम पंचायत कांसा के सरपंच को दी गई। सूचना मिलने पर वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई में लगे हुए हैं।