किराना दुकान से चल रहा था सट्टा
चचाई थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर अमलई के समीप मुख्य मार्ग पर सट्टे का कारोबार किराना दुकान की आड़ में कर रहे एक युवक को देवहरा चौकी की पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में संजय परचानी को गिरफ्तार किया है। बताया गया आरोपी सट्टा पर्ची काटने के साथ ही खाई का काम भी कर रहा था।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 29 Jun 2017 01:14:18 AM (IST)
Updated Date: Thu, 29 Jun 2017 01:14:18 AM (IST)
अनूपपुर।
चचाई थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर अमलई के समीप मुख्य मार्ग पर सट्टे का कारोबार किराना दुकान की आड़ में कर रहे एक युवक को देवहरा चौकी की पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में संजय परचानी को गिरफ्तार किया है। बताया गया आरोपी सट्टा पर्ची काटने के साथ ही खाई का काम भी कर रहा था। लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।इस दौरान देवहरा चौकी प्रभारी देवराज सिंह, प्रधान आरक्षक रामस्वरूप सोनी, आरक्षक जैबहादुर सिंह मौजूद रहे। आरोपी से 122 रुपए जब्त किए गए और 4 जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।