Anuppur News: बंद कोयला खदान में कोयला निकाल रहीं दो महिलाओं की चट्टान धंसकने से मौत
Anuppur News: रामनगर थाना अंतर्गत बनगवां क्षेत्र में बंद कोयला खदान में खनन कर रही महिलाओँ की चट्टान धंसने से मौत हो गई है।
By Rahul Raikwar
Edited By: Rahul Raikwar
Publish Date: Sun, 28 May 2023 01:46:19 PM (IST)
Updated Date: Sun, 28 May 2023 02:25:03 PM (IST)
Anuppur News: अनूपपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अनूपपुर जिले की बंद कोयला खदान में कोयला खनन करने गई दो महिलाओं की खदान धंसकने से मौत हो गई है। यह हादसा रामनगर थाना के बनगवां नगर परिषद क्षेत्र में हुआ है। जहां कालरी की बंद खदान है। यहां कोयला खनन करने गई दो महिलाओं के ऊपर चट्टान धंसक गई और दोनों दब गई है। यह घटना रामनगर खदान क्षेत्र के प्रेमनगर साइडिंग के बंद खदान में हुई है। मृतक की पहचान कौशल्या पति नागेंद्र पनिका 47 वर्ष वार्ड नंबर 14 प्रेम नगर,इंद्र कली पति बिक्रम महरा लगभग 48 वर्ष इंद्रनगर वार्ड नंबर 13 बताया जा रहा है।
![naidunia_image]()
पुलिस जेसीबी के माध्यम से कर रही रेस्क्यूः
खदान धंसने के बाद मौके पर जानकारी लगते ही पुलिस पहुंची है। फिलहाल राजनगर पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। अब तक दो महिलाओं की मृत होने की खबर आई है। पुलिस द्वारा अन्य किसी के मलबे में दबे होने की आशंका पर रेस्क्यू कर रही है। बताया गया कि हादसे के बाद दोनों महिलाओं को बिजुरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।