
नईदुनिया प्रतिनिधि, अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। स्कूल से आने के बाद दोनों चचेरे भाई तालाब में नहाने गए थे। जहां डूबने से दोनों की जान चली गई। यह घटना शनिवार दोपहर की है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रिंस और अनिल केवट 8 वर्ष दोनों चचेरे भाई हैं। जो भालूमाड़ा के भाद के रहने वाले हैं। दोनों ही बच्चे स्कूल से आने के बाद तालाब में नहाने गए थे।
दोनों के साथ एक और 5 वर्षीय बालक भी था। बताया गया दोनों भाई जब तालाब में नहाने उतरे तो गहरे स्थान पर पहुंच गए तैरना नहीं आता था तो डूबने लगे तो, वहां मौजूद उक्त पांच वर्षीय बालक वहां से गांव आया।
इसकी सूचना एक ग्रामीण को दी। इसके बाद ग्रामीण वहां पहुंचे और दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। दोनों को कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टर ने जांच उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना के बारे में बताया जाता है कि प्रिंस पिता कुंवरलाल एवं निखिल पिता हीरालाल केवट गांव के लपटा टोला में निर्मित छुहाई तालाब में नहाने गए थे। तालाब के बाहर कपड़े व जूते चप्पल पाए गए।