अशोकनगर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। गुना-बीना रेल लाइन पर ओर से पिपरईगांव (14.415 किलोमीटर) के बीच दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया है। इस लाइन का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को रेल संरक्षा आयुक्त, मध्य वृत्त, मुम्बई आएंगे। वह इस रूट पर स्पीड ट्रायल भी देखेंगे। रेल संरक्षा आयुक्त की अनुमति के बाद इस दोहरीकरण लाइन पर गाड़ियों का आवागमन शुरू हो जाएगा। डबल लाइन हो जाने से गाड़ियों के परिचालन में सरलता आएगी। मालूम हो, कि इस खंड पर कुल 13 ब्रिज आते हैं। इसमें 4 छोटे पुल, 3 बड़े पुल एवं 6 आरयूबी का निर्माण किया गया है। ओर-पिपरई खंड में स्थित ओर, रेहटवास एवं पिपरईगांव कुल तीन स्टेशनों पर मुख्य परियोजना प्रबन्धक डीके पांडेय के नेतृत्व में रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा यात्री सुविधा के लिए कार्य किए गए हैं। इसमें ओर स्टेशन पर मौजूदा रेल लेवल प्लेटफार्म को 425 मीटर लम्बे मध्यम लेवल प्लेटफार्म बनाया गया है, इस स्टेशन पर सिग्नल एंड टेलीकाम बिल्डिंग, टूल कम रेस्ट रूम, 3 वाटरबूथ , 6 छोटे यात्री शेड, ट्राली पाथवे एवं टॉयलेट का निर्माण किया गया है। इसी तरह रेहतवास स्टेशन पर 2 नए 425 मीटर लम्बे हाई लेवल प्लेटफार्म (425 मीटर), नई स्टेशन बिल्डिंग, टूल रूम कम रेस्ट रूम (गैंगमेन के लिए) का निर्माण किया गया है। फुट ओवर ब्रिज एवं 16 मीटर लम्बे, 4 बे कवर ओवर प्लेटफार्म का निर्माण किया जा रहा है। इसी स्टेशन पर शारीरिक रूप से दिव्यांगजनों के लिए रैंप, छोटे यात्री शेड (6), वाटरबूथ (6), कंक्रीट बैंच (40), ट्रॉली पाथ- वे, आरयुबी से स्टेशन बिल्डिंग तक नया रोड एवं नया बड़ा सर्कुलटिंग एरिया, हैंडपंप एवं टायलेट का निर्माण किया गया है। इस स्टेशन पर पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पौधा रोपण भी किया गया है। वहीं, पिपरई गांव स्टेशन इस खंड का महत्वपूर्ण स्टेशन है। इस स्टेशन पर नयी स्टेशन बिल्डिंग एवं नया 575 मीटर लम्बा हाई लेवल प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है। इस स्टेशन पर 2 बे कवर ओवर प्लेटफार्म (16 मी.), छोटे यात्री शेड (4), वाटरबूथ (3), कंक्रीट बेंच (40), 2 टूल रूम कम रेस्ट रूम (गैंगमेन के लिए), शारीरिक रूप से दिव्यांगजनों के लिए रैंप का निर्माण किया गया है। इसी स्टेशन पर एक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी किया जा रहा है।
विशिष्ट इंटरलाकिंग सिस्टम के साथ की जा रही स्थापना
रेहटवास स्टेशन पर नई इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग की दोनों तरफ डबल लाइनों के लिए उपयुक्त यार्ड विशिष्ट इंटरलॉकिंग साफ्टवेयर के साथ स्थापना की जा रही है। ओर स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग की दोनों तरफ डबल लाइनों के लिए उपयुक्त यार्ड विशिष्ट इंटरलाकिंग सॉफ्टवेयर के साथ मौजूदा इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग में परिवर्तन द्वारा स्थापना की जा रही है। पिपरई गांव स्टेशन पर नए इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग की बीना छोर पर सिंगल लाइन और गुना छोर पर डबल लाइन के लिए उपयुक्त यार्ड विशिष्ट इंटरलाकिंग सॉफ्टवेयर के साथ स्थापना की जा रही है।