अशोकनगर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बीना-गुना रेल खण्ड पर रेल दोहरीकरण के तहत पिपरईगांव से लेकर कंजिया के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। इसी के चलते सोमवार को इस खंड में डीजल इंजन चलाकर ट्रायल किया गया। यह इंजन 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से दौड़ा। मालूम हो, कि पिपरईगांव से लेकर कंजिया के बीच बेतवा नदी पर 1 महत्त्वपूर्ण पुल, 2 बड़े, 15 छोटे पुल व 4 आरयूणबी का निर्माण किया गया है। पिपरईगांव, गुनेरूबमोरी, मुंगावली व कंजिया स्टेशन पर नए प्लेटफार्म का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। साथ ही, पिपरईगांव व मुंगावली स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है। इस खंड को शुरू करने के लिए अंतिम दौर की तैयारी शुरू हो गई है। गुनेरूबमोरी और मुंगावली स्टेशनों के छोटे मोटे कार्यों को सम्पादित करने के पश्चात एवं रेलवे बोर्ड के अनुमोदन के बाद प्री एनआई/एनआई का कार्य शीघ्र किया जाएगा। इसके तत्काल बाद रेल संरक्षा आयुक्त के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा, फिर इस खंड को रेल परिवहन के लिए खोल दिया जायेगा एवं उसके उपरांत नियमित रूप से ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही साथ समूचा बीना से गुना सेक्शन (119.98 किलोमीटर) का दोहरीकरण पूर्ण हो जायेगा।
इन्होंने किया इंजन का ट्रायल
सोमवार को इंजन ट्रायल के दौरान टीआइ डीके अग्रवाल, एलआइ जसराम मीणा, पीडब्लूआइ दिग्पाल सिंह, लोको पायलट संजय सिरोमणि व सहायक लोको पायलट मुकेश एवं
आरवीएनएल की तरफ से प्रबंधक (परियोजना) श्राहुल मेहरोत्रा उपस्थित रहे।
यहां पूरा हो चुका है कार्य
बीना से गुना खंड के मध्य अशोकनगर- पीलीघटा के बीच दोहरीकरण का कार्य दिसंबर-2019 में, पीलीघटा-गुना के मध्य दोहरीकरण का कार्य दिसंबर-2020 में, अशोकनगर- ओर के मध्य दोहरीकरण का कार्य जुलाई 2021 में, बीना- कंजिया के मध्य दोहरीकरण का कार्य दिसंबर-2021 में व ओर-पिपरईगांव के मध्य दोहरीकरण का कार्य मार्च 2022 में पूर्ण हो चुका है। पिपरईगांव से लेकर कंजिया खंड के दोहरीकरण के पूरा हो जाने के साथ-साथ पिछले एक वर्ष में लगातार 4 खंडो का कार्य रिकार्ड समय में पूरा हो जायेगा।रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा पिछले ढाई वर्ष मे ही गुना से बीना (120 किमी) के सभी 6 चरणों के दोहरीकरण का कार्य प्रीएनआई/एनआई, इंजन स्पीड ट्रायल एक के बाद एक लगातार करते हुए मात्र ढाई वर्षों के रिकार्ड समय में पूरा करने की उपलब्धि हासिल की है।
तेी से चल रही है इंटरलाकिंग की तैयारी
इस सम्बन्ध में पिपरईगांव, गुनेरूबमोरी, मुंगावली व कंजिया स्टेशनों पर नान इंटरलाकिंग का कार्य करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है और शीघ्र ही नान इंटरलाकिंग का कार्य पूरा करने के बाद रेल संरक्षा आयुक्त के निरिक्षण के साथ ही साथ खोल दिया जाएगा।