शाढ़ौरा(नवदुनिया न्यूज)। पश्चिम मध्य रेल द्वारा कोरोना काल के बाद शुरू हुई ग्वालियर गुना ट्रेन को 10 दिनों के लिए चलाया गया था। 15 जुलाई को एक आदेश जारी करते हुए इस ट्रेन को ग्वालियर से बीना तक चलाया गया वहीं अब इस बीना-ग्वालियर ट्रेन को बंद कर दिया गया है। लोगों की मांग थी कि इसे बीना से दमोह तक चलाया जाए लेकिन इस ट्रेन को दमोह तक न बढ़ाकर फिर से बंद कर दिया गया है। ट्रेन के बंद होने से अब यात्रियों को सिर्फ कोटा- बीना एवं नागदा- बीना ट्रेन ही बचती है जो यात्रियों से ठसाठस भरकर चल रही है। स्थानीय यात्री जिनमें राजू, विनोद, रामकुमार शर्मा, रामस्वरूप ओझा, धर्मेन्द्र, राघवेन्द्र आदि ने बताया कि ग्वालियर के बीच 48 छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन और 6 जिलों से होकर ये ट्रेन चलती थी। इस ट्रेन के बंद होने के लोग खुरई , सागर ,दमोह की यात्रा कठिन हो रही है। वहीं कोई सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण आम लोगों को इस मार्ग पर यात्रा करने के लिए टुकडियों मंह जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने इस ट्रेन को फिर से चालू कराने की मांग की है।
इन स्टेशनों से होकर निकलती थी ट्रेन- ये ट्रेन दमोह से चलकर असलाना, पथरिया, गनेजगंज, डांगीडहर, गिरवर,लिधौरा खुर्द, मकरोनिया, सागर, रतौना, इशरवारा, जरुआखेड़ा, सुमरेरी, खुरई, बघौरा, मालाखेड़ी होते हुए बीना पहुंचती है। जबकि बीना से महादेवखेड़ी, सोमरखेड़ी, कंजिया, मुंगाअली, गुनेरू बम्होरी, पिपराईगांव, राहतवास, ओर, हिनौतिया पीपलखेड़ा, अशोकनगर, रतीखेड़ा, शधौरागांव, पीलीघाट,पगारा, गुना, तारावत,मियाना, रायसर, बदरवास, लुकवासा, कोलारस, खोंकर, शिवपुरी,खजरी, पादरखेड़ा, मोहना, घाटीगांव, पनीहार होते हुए ग्वालियर पहुंचती है।