एक साल बाद एक्सप्रेस के रूप में आई ट्रेन, खाली ही दिखे डिब्बे
शाढ़ौरा (नवदुनिया न्यूज) लॉकडाउन के समय मार्च माह में बंद की बीना-नागदा ट्रेन शुरू हो गई है। यह ट्रेन करीब एक साल बाद स्टेशन पर पहुंची, लेकिन इसके अधिकांश डिब्बे खाली ही नजर आए। इस ट्रेन को अब एक्सप्रेस के रूप में चलाया गया है। इस वजह से किराया भी बढ़ा दिया गया है, जिससे यात्रियों में मायूसी नजर आई। साल 2020 मार्च में कोरोना की आहट के स
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 03 Mar 2021 06:21:28 PM (IST)
Updated Date: Wed, 03 Mar 2021 06:21:28 PM (IST)

शाढ़ौरा (नवदुनिया न्यूज)
लॉकडाउन के समय मार्च माह में बंद की बीना-नागदा ट्रेन शुरू हो गई है। यह ट्रेन करीब एक साल बाद स्टेशन पर पहुंची, लेकिन इसके अधिकांश डिब्बे खाली ही नजर आए। इस ट्रेन को अब एक्सप्रेस के रूप में चलाया गया है। इस वजह से किराया भी बढ़ा दिया गया है, जिससे यात्रियों में मायूसी नजर आई।
साल 2020 मार्च में कोरोना की आहट के साथ ही देशभर में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू करने के लिए लॉकडाउन तक लगाना पड़ा था। कोरोना संकट अभी भी चल रहा है, लेकिन अब वैक्सीन भी आ चुकी है। हालात पहले की अपेक्षा काबू हैं। कुछ माह से ट्रेनों का संचालन भी धीर-धीरे शुरू किया गया है। करीब एक साल पहले बंद की गई नागदा-बीना ट्रेन बुधवार को शाढौरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इससे दैनिक यात्रियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, जितनी खुशी उन्हें ट्रेन चल की है, उतना दुख एक्सप्रेस ट्रेनों से गुना, अशोकनगर जाने के लिए महंगी टिकट खरीदने का है। जहां लोगों को पहले गुना अशोकनगर जाने के लिए किराया 10 रुपये का था। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों का कहना था कि ट्रेन चलने की खुशी तो है, लेकिन महंगे किराये से गरीब वर्ग के लोगों की जेब पर और उनके बजट पर भारी असर पडेगा। हमेशा सवारियों से खचाखच भरी रहने वाली इस ट्रेन में कुल नौ बोगियां लगी थीं। बोगियों में इक्का-दुक्का सवारी ही दिखीं। शाढौरा रेलवे स्टेशन से कुल 5 सवारी बैठीं और इस ट्रेन से ब्यावरा स्टेशन के लिए रवाना हुईं।