अशोकनगर। पिपरई-गुन्हेरू रेलवे स्टेशन के बीच में युवक-युवती के शव मिले हैं। दोनों आपस में रिश्तेदार थे। अनुमान है कि दोनों ने प्रेम-प्रसंग के चलते यह कदम उठाया है। परिजनों ने प्रेम प्रसंग की जानकारी होने से इनकार किया है।
मृतक संजीव लोधी सिलवारा कला गांव का रहने वाला था। वहीं युवती पास के गांव सिहोरा की थी। बताया जा रहा है कि मृतका की मांग भरी हुई थी जबकि उसका विवाह नहीं हुआ था, ऐसे में आशंका है कि आत्महत्या से पहले उन्होंने आपस में शादी की होगी।
घटना के बाद ट्रेन चालक ने इसकी सूचना मुंगावली पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को ट्रैक पर दोनों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले। पास में मोबाइल फोन भी पड़े मिले हैं जबकि ट्रैक के पास में बाइक खड़ी हुई थी।
बताया जा रहा है कि लड़के के परिवार में दो दिन पहले किसी का निधन हो गया था। शुक्रवार को कार्यक्रम था, दोपहर तक लड़का घर पर ही था। वहीं लड़की के परिजन भी किसी तेरहवीं के कार्यक्रम में गए हुए थे। घर पर केवल लड़की और उसकी बहन थी। दोपहर में लड़की घर से कहीं चली गई, परिजनों ने उसका पता किया लेकिन वह नहीं मिली। शाम को उसकी मौत होने की सूचना मिली।
मृतक के चचेरे भाई की साली थी युवती
बताया जा रहा है कि मृतक संजीव लोधी के चचेरे भाई की ससुराल सिहोरा गांव में है। सिलवारा कला और सिहोरा के बीच की दूरी करीब 3 किमी है। चर्चा है कि युवक का सिहोरा आना-जाना था। इसी कारण उन दोनों के बीच में जान पहचान थी। दूसरी ओर मृतक संजीव लोधी का रिश्ता कहीं और तय हो गया था। पांच दिन पहले टीका-फलदान का कार्यक्रम हुआ था और 28 अप्रैल को शादी होनी तय थी।