अशोकनगर/मुंगावली, नवदुनिया प्रतिनिधि। अपनी बहन को लेने के लिए उसकी ससुराल पहुंचे भाई के साथ जब मारपीट की गई तो नाराज भाई ने पहले तो शराब पी, फिर आत्महत्या करने के लिए रस्सी का फंदा बनाकर मुंगावली थाना परिसर में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक को टावर पर आत्महत्या करने के लिए चढ़ा देख कुछ ही देर में सैंकड़ों लोग जमा हो गए। इस दौरान पुलिस ने भी युवक को उतारने के लिए काफी मशक्कत की। जिस बहन के घर पर विवाद हुआ था, उसको परिजनों के साथ बुलाया। फिर लंबे प्रयास के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा जा सका।
Viral Video: अशोकनगर के मुंगावली कस्बे में एक युवक शराब के नशे में टावर पर चढ़ गया। #AshoknagarNews #MPNews #Mobiletower #ViralVideos pic.twitter.com/jzsvoeCitQ
— NaiDunia (@Nai_Dunia) December 16, 2022
जानकारी के मुताबिक ईसागढ़ निवासी कल्ला लोधी अपनी बहन को पिपरई क्षेत्र के परासरी गांव में लेने के लिए गुरुवार रात गया हुआ था। इस दौरान बहन ने जब जाने से मना कर दिया तो इस बात को लेकर उसका परिजनों से विवाद हो गया। विवाद के दौरान हुई कहासुनी से नाराज होकर युवक मुंगावली पहुंच गया। जहां उसने गले में फंदा लगाकर टावर से लटकने का ड्रामा किया। इस दौरान जब काफी मिन्नतों के बाद भी युवक नहीं उतरा तो बहिन के साथ उसके परिजनों को बुलाया गया। उन्होंने भी युवक को समझाइश दी। लेकिन युवक कुछ देर बाद शराब की डिमांड करने लगा। इसके बाद शराब लेकर टावर पर पुलिस और नगर परिषद के कर्मचारी चढ़े। तब युवक को नीचे उतारा गया। पुलिस के मुताबिक युवक नशे का आदी है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।