Ashoknagar News : अशोकनगर जिले में डंंपर और बस की टक्कर, एक की मौत
दुर्घटना के बाद स्लीपर बस के ड्राइवर को घंटों की मशक्कत के बाद फंसे हुए वाहन से बाहर निकाला गया ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 23 Jan 2023 01:52:00 PM (IST)Updated Date: Mon, 23 Jan 2023 02:01:11 PM (IST)
अशोकनगर। जिले में दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चंदेरी से लगभग 10 किलोमीटर दूर नयाखेड़ा से पहले डंपर और स्लीपर बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
बताया जाता है कि इलाके में तेज कोहरा दुर्घटना का कारण बना है। इस हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्लीपर बस के ड्राइवर को घंटों की मशक्कत के बाद फंसे हुए वाहन से बाहर निकाला गया
लोगों का आरोप है कि हादसे के घंटों बाद जिम्मेदार लोग मौके पर मदद के लिए पहुंचे। इस दौरान राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाने के लिए अनेक बार फोन लगाए।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए चंदेरी के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। जानकारी मिली है कि बस जयपुर से ललितपुर की ओर जा रही थी। बस में सवार परिवार विवाह समारोह से लौट रहा था तभी बस हादसे का शिकार हो गई।