अशोकनगर। जिले में दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चंदेरी से लगभग 10 किलोमीटर दूर नयाखेड़ा से पहले डंपर और स्लीपर बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
Ashoknagar News : अशोकनगर जिले में डंंपर और बस की टक्कर, एक की मौत#mpnews #ashoknagar #accident #Naidunia https://t.co/10F5hBzbRN pic.twitter.com/bP55pd2NsL
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 23, 2023
बताया जाता है कि इलाके में तेज कोहरा दुर्घटना का कारण बना है। इस हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्लीपर बस के ड्राइवर को घंटों की मशक्कत के बाद फंसे हुए वाहन से बाहर निकाला गया
लोगों का आरोप है कि हादसे के घंटों बाद जिम्मेदार लोग मौके पर मदद के लिए पहुंचे। इस दौरान राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाने के लिए अनेक बार फोन लगाए।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए चंदेरी के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। जानकारी मिली है कि बस जयपुर से ललितपुर की ओर जा रही थी। बस में सवार परिवार विवाह समारोह से लौट रहा था तभी बस हादसे का शिकार हो गई।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close