अशोक नगर, नवदुनिया प्रतिनिधि। अशोक नगर, नवदुनिया प्रतिनिधि। बुधवार को जिले में एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियों में मप्र शासन के पीएचई राज्यमंत्री एवं मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव अपना कुर्ता उतारकर हाथ धोते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस वीडियों में मंत्री जी बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि किसी ने क्रेच लगा दिया हो। हालाकि मंत्री जी का जो वीडियो वायरल हुआ है वह देवरछी गांव का है, जहां मंत्री जी ने कार्यक्रम नहीं किया और दूसरे वाहन में बैठकर रवाना हो गए।
आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है। इस विकास यात्रा में संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के विधायक पहुंचकर विभिन्न कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए हितग्राहियों से सीधे रूबरू रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश शासन के पीएचई राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव इन दिनों विकास यात्रा में अपने विधानसभा क्षेत्र मुंगावली में भ्रमण कर रहे हैं। मंगलवार शाम जब वे अपने विधानसभा क्षेत्र के पठारी, अमनचार गांव से होते हुए देवरछी गांव पहुंचे तो उनको खुजली मचने लगी।
खुजली की तीव्रता इतनी अधिक तेज थी कि मंत्री जी को तत्काल अपना कुर्ता निकालना पड़ा। यहां तक कुर्ता निकालने के बाद मंत्री जी को कुछ लोग साबुन से हाथ धुलाते हुए नजर आ रहे हैं। हालाकि इस बीच वीडियों में हास परिहास करते हुए भी मंत्री यादव दिखाई दिए। वहीं साथ में पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं। हालाकि इस मामले में मंत्री जी से जब संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे बातचीत नहीं हो सकी। लेकिन उनके स्टाफ के सदस्य रोहित केवट से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि अचानक मंत्री जी को हाथों में खुजली चलने लगी। खुजली चलने की बजह वे नहीं बता सके।
सुरक्षा में एक तरह से बड़ी लापरवाही
कार्यक्रम के दौरान मंत्रीजी को ही सिर्फ खुजली मची, इसके अलावा अन्य लोगों को कोई असर नहीं हुआ। ऐसे में संभावना है कि पुष्पहार में खुजली का पाउडर हो सकता है। इस वजह से फिर मंत्रीजी ने अपने वाहन को छोड़कर कपड़े बदलकर दूसरे वाहन से वापस हो गए। विकास यात्रा के जो बचे हुए गांव थे, उनमें वे बुधवार को पहुंचे।
Posted By: Ravindra Soni