Ashoknagar Road Accident: अशोकनगर। बीती रात शहर के बायपास रोड पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब राजमाता चौराह से कार चालक अपने वाहन को लेकर शहर की तरफ आ रहा था। तभी कार श्रीकृष्ण संस्थान के पास सड़क पर खड़े देहात थाना पुलिस के वाहन से टकरा गई। देहात थाना के वाहन से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर बायपास रोड पर बने डिवाइडर के बीच में लगे विद्युत पोल से टकराई। इस घटना में कार के परखच्चें उड़ गए और कार में सवार दो लोग घायल हो गए जिनमें से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक जो कार को चला रहा था उसको इलाज के लिए गंभीर अवस्था में भोपाल रैफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शहर की लेक सिटी कालोनी निवासी पराग रघुवंशी इंदौर में पढ़ता था। बीती रात जब वह चाटर्ड बस से अशोकनगर वापस लौट रहा था तो बस स्टेंड से पहले राजमाता चौराह पर उसके दोस्त सक्षम अरोरा ने उसको बस से उतारकर अपनी क्रेटा कार जिसका नंबर एमपी 04 बी 9843 में बैठा लिया। इसके कुछ देर बाद जब वे घर की तरफ आ रहे थे तो उनका वाहन श्रीकृष्ण संस्थान के बाहर खड़े देहात थाना के पुलिस वाहन से टकरा गया। इस घटना में पुलिस का वाहन सड़क के नीचे करीब 20 फीट खंती में पलटा दिखाई दिया जबकि कार अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ बिजली पोल से टकरा गई। इस घटना में मौके पर ही पराग रघुवंशी की मौत हो गई जबकि सक्षम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर चोट होने पर सक्षम को भोपाल रैफर किया गया है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- # Ashoknagar Road Accident
- # ashokngar news
- # ashokngar News in Hindi
- # ashokngar Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News
- # ashoaknagar News in Hindi
- # ashoaknagar Headlines
- # ashoaknagar Latest News