अशोकनगर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। अशोकनगर से बीना के बीच रेलवे लाइन पर दोहरीकरण का कार्य दिसंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी रेलवे के अधिकारियों ने राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी। सिंधिया ने इसके लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने बताया कि लोकसभा सदस्य रहते हुए तत्कालीन सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-बीना रेल लाइन के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण को मंजूरी दिलाई थी, जिसके सुखद परिणाम अब सामने आने लगे हैं। एक तरफ जहां विद्युतीकरण होने के बाद अब ट्रेनें अधिक गति से चलकर कम समय में यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा रही हैं, वहीं अब उक्त रेल खंड के दोहरीकरण हो जाने से ट्रेनों के पासिंग के कारण आने वाली विलंब की समस्या से भी निजात मिलेगी। रेल अधिकारियों ने सांसद श्री सिंधिया को अवगत कराया है कि अशोकनगर से बीना तक अलग-अलग हिस्सों में दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है, इसमे बीना से कंजिया तक 22 किलोमीटर का ट्रैक तैयार हो चुका है, अशोकनगर से ओर स्टेशन तक 13 किलोमीटर का ट्रैक भी तैयार हो गया है, कंजिया से पिपरई तक 24 किलोमीटर का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। पिपरई से ओर स्टेशन तक 28 किलोमीटर लंबे मार्ग का काम भी दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इस रेलवे ट्रैक पर अब ट्रेन 122 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से दौड़ेंगीं। विधायक जज्जी ने सिंधिया का आभार मानते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। अशोकनगर से बीना के बीच रेलवे लाइन पर दोहरीकरण कार्य से जिले सहित आसपास केलोगों को मिलेगा फायदा मिलेगा।