मुंगावली (नवदुनिया न्यूज)। नगर में संचालित मां कॉन्वेंट हाईस्कूल के प्राचार्य द्वारा मनमाने तौर पर अधिक फीस लेने एवं पूर्व से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से प्रवेश के नाम पर अवैध रूप से 3000 रुपये शुल्क लेने के संबंध में अभिभावक द्वारा बीआरसीसी से इसकी शिकायत की है। शिकायतकर्ता द्वारा अपने आवेदन में बताया है कि उसका पुत्र शमद अहमद मां कॉन्वेंट हाईस्कूल में पूर्व से अध्यनरत है। इस वर्ष कक्षा सातवीं पास कर आठवीं कक्षा में आया है। प्रार्थी जब अपने बच्चे की फीस जमा करने विद्यालय गया तो विद्यालय के प्राचार्य द्वारा कोरोनाकाल में शासन द्वारा निर्धारित की गई फीस से अधिक राशि ली गई, उन्होंने बताया कि मेरे बच्चे के प्रवेश के नाम पर 3000 रुपये की अवैध रूप से वसूली की गई, जबकि मेरा बच्चा इस विद्यालय में पूर्व से अध्ययनरत है, उसका नवीन प्रवेश नहीं हुआ है। इस प्रकार प्राचार्य द्वारा बच्चों के अभिभावकों से मनमाने तौर पर नियम विरुद्ध तरीके एवं प्रवेश के नाम पर अवैध वसूली की जाकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है जिसको लेकर अभिभावक द्वारा इसकी शिकायत बीआरसीसी से की गई है साथ ही अभिभावक द्वारा कहा गया है कि स्कूल के प्राचार्य द्वारा अभिभावकों के साथ अभद्रता का व्यवहार भी किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों को प्रताड़ित करने के आरोप भी लगाए हैं। आवेदन देकर अभिभावक द्वारा बीआरसीसी से प्राचार्य के प्रति कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।
मामले में अभी अभिभावक की शिकायत प्राप्त हुई है, उक्त संबंध में संबंधित विद्यालय को नोटिस जारी किया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
- श्यामबिहारी शर्मा, बीआरसीसी मुंगावली