शाढ़ौरा (नवदुनिया न्यूज) । कोरोना काल के दौरान संक्रमण को देखते हुए रेलवे कई ट्रेनों को बंद कर दिया है और इन्हें अभी तक शुरू नही किया है। शाढ़ौरा नगरपरिषद एवं तहसील होने बावजूद भी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव ना होने से यात्रियों को काफी परेशानियां हो रही है। शाढौरा नगरपरिषद एवं मुख्यालय का प्रमुख स्टेशन है। शाढ़ौरा क्षेत्र के आस-पास अनेक गांव है जहां आसपास के करीब सैकडों से अधिक गांव के लोग यात्रा करने के लिए आते - जाते हैं। लेकिन शाढ़ौरा तहसील स्टेशन पर दिन में नागदा- बीना एवं कोटा- बीना महज सवारी गाड़ी ट्रेनों का ही ठहराव है जो ठसाठस होकर चल रही हैं। वहीं एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव न होने से उन्हें परेशानियां होती हैं। रेलवे ने कई एक्सप्रेस ट्रेनों को घाटा होने की बजह बताकर कई ट्रेनों का रूट बदलकर चलाने की बात कही है इसमें जिले से होकर चलने वाली ट्रेन इंटरसिटी का नाम भी शामिल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेन के स्टापेज बढ़ा दिए जाएं तो निश्चित तौर पर ही घाटा कम हो जाएगा। स्थानीय यात्रियों का कहना है कि हर दिन बढ़ी संख्या में यात्रियों को ग्वालियर और भोपाल जाना पढ़ता है जो ट्रेन का स्टापेज न होने के कारण दूसरे साधनों से जाते हैं। ऐसे में अगर इंटरसिटी ट्रेन का स्टापेज बढ़ा दिया जाए तो यहां से यात्रियों की संख्या बढ़ने से रेलवे की आमदनी बढ़ जाएगी। वहीं इस ट्रेन का स्टापेज होने के कारण यात्रियों को बीना, सागर की तरफ जाने में भी सहूलियत हो जाएगी। लोगों का कहना है कि इस ट्रेन के रुकने से यात्री बीना तक जाकर आगे की यात्रा के लिए वहां से ट्रेनें पकड़ सकेंगे। ऐसे में क्षेत्र में इंटरसिटी ट्रेन के स्टापेज की मांग एक बार फिर जोरों से उठने लगी है। गौरतलब है कि कोरोना काल में रेलवे ने कई ट्रेनें बंद कर दी थीं।