नईदुनिया प्रतिनिधि, अशोकनगर। राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच शिलांग पुलिस द्वारा की जा रही है। रविवार की सुबह शिलांग पुलिस ने शाढ़ौरा थाना क्षेत्र के मदागन गांव से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया बलवीर उर्फ बल्ली अहिरवार इंदौर के उसी फ्लैट में चौकीदारी और कार पेंटर का काम करता था जहां राजा रघुवंशी की हत्या के बाद आरोपी सोनम रघुवंशी रुकी थी।
उल्लेखनीय है कि इंदौर का एक कपल हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलांग गया था, जहां पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी हत्या का आरोप राजा रघुवंशी की पत्नि सोनम रघुवंशी सहित विशाल, आनंद, आकाश और राज कुशवाह नामक युवकों पर है। हत्या के बाद सोनम इंदौर के देवास नाका स्थित हीराबाग कॉलोनी में शिलाम जेम्स के फ्लैट में रुकी थी।
शिलाम जेम्स को शनिवार को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि जिस फ्लैट में सोनम रुकी थी उसमें से एक बैग गायब किया गया है जिसमें करीब पांच लाख रुपये और एक पिस्टल थी। शिलाम जेम्स ने पूछताछ में चौकीदार बलवीर उर्फ बल्ली का नाम लिया था, जिसके बाद पुलिस ने शाढ़ौरा पुलिस के सहयोग से बल्ली को हिरासत में लिया है।
'बलवीर अहिरवार नामक एक व्यक्ति को जो शाढ़ौरा थाना क्षेत्र के मदागन गांव के रहने वाले हैं उनको आज सुबह शिलांग पुलिस हिरासत में लेकर इंदौर ले गई है। प्रारंभिक रूप से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार राजा रघुवंशी मर्डर के बाद सोनम रघुवंशी जिस फ्लैट में रुकी थी उस बिल्डिंग में यह व्यक्ति चौकीदारी और कारपेंटर का काम कर रहे थे। सोनम के पास जो ट्राली बैग था और जो अब गायब है उसके संबंध में बिल्डिंग मालिक, फ्लैट मालिक और चौकीदार से पूछताछ की जा रही है।'
विनीत कुमार जैन, एसपी, अशोकनगर
इसे भी पढ़ें... राजा रघुवंशी हत्याकांड : 5 लाख रुपये और पिस्टल कहां गई?... सोनम को फ्लैट देने वाले ब्रोकर पर गहराया शक