MP News: घायल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अभिवादन के दौरान मधुमक्खी ने मारा डंक
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रेलवे स्टेशन पर बने ब्रिकेट्स को हटाकर जब जनता के बीच उनका अभिवादन करने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान उनकी उंगली में मधुमक्खी ने डंक मार दिया। इससे सिंधिया चोटिल हो गए। आइए जानते है आगे क्या हुआ...
Publish Date: Thu, 26 Jun 2025 10:49:41 PM (IST)
Updated Date: Thu, 26 Jun 2025 10:49:41 PM (IST)
घायल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियानईदुनिया प्रतिनिधि, अशोक नगर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया घायल हो गए है. जी हां, खबर है कि ग्वालियर से बेंगलुरु तक ट्रेन चल की सौगात को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर स्टेशन पर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर बने ब्रिकेट्स को हटाकर जब जनता के बीच उनका अभिवादन करने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान उनकी उंगली में मधुमक्खी ने डंक मार दिया। इससे सिंधिया चोटिल हो गए।
![naidunia_image]()
काफिले में शामिल डॉक्टर को तुरंत बुलाया
मधुमक्खी के डंक मारने के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया मंच पर वापस लौटकर अपनी अंगुली को दबा रहे थे। उन्हें ऐसा करता देख वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों ने तत्काल उनके काफिले में शामिल डॉक्टर को इस मामले से सूचित किया। सूचना मिलने पर उनके काफिले में चल रही है एंबुलेंस की टीम के डॉक्टर पहुंचे और उन्होंने केंद्रीय मंत्री सिंधिया का उपचार किया।
पहले मेडिकल विशेषज्ञ फिर सर्जरी के डॉक्टर पहुंचे
पहले तो मेडिकल विशेषज्ञ सिंधिया का इलाज करने के लिए पहुंचे लेकिन बाद में जब उनके हाथ में मधुमक्खी द्वारा डंक मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई तो फिर बाद में सर्जरी से संबंधित डॉक्टर भी मौके पर पहुंच गए और करीब 15 मिनट तक केंद्रीय मंत्री सिंधिया के उंगली का इलाज करते हुए नजर आए। हालांकि, उनका उपचार कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें... इंटरनेट पर की दोस्ती, बर्थडे पार्टी का झांसा देकर युवती से दो बार सामूहिक दुष्कर्म