कटंगी (नईदुनिया न्यूज)। तिरोड़ी के सरकारी अस्पताल की 108 एंबुलेंस बीते दो माह से बंद पड़ी है।यह एंबुलेंस वारासिवनी थाने में धूल खा रही है।वर्तमान में एंबुलेंस जिस स्थिति में थाना परिसर में पड़ी है उसे देखकर तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि स्वास्थ्य विभाग वाहन को भूला चुका है। दरअसल, वारासिवनी में एंबुलेंस वाहन झाड़ियों के बीच फंसा हुआ है। इधर, तिरोड़ी में 108 एंबुलेंस नहीं होने से सड़क हादसे में घायल होने वाले पीड़ितों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी या जिला अस्पताल बालाघाट ले जाने में परेशानी हो रही है।
नगर के लोगों ने बताया कि मॉयल नगरी तिरोड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं को बहुत बुरा हाल है। जिसके चलते तिरोड़ी की जनता बीते कुछ सालों में कई बार आंदोलन कर चुकी है। ग्राम प्रधान आनंद बरमैया स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से लेकर जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग भी कर चुके है, लेकिन इन तमाम ज्ञापन और आंदोलन के बाद भी स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है। बता दें कि सरकारी अस्पताल तिरोड़ी में चिकित्सक का पद बीते कई सालों से रिक्त पड़ा है। ग्रामीणों ने इस पद पर नियुक्ति कराने की मांग को लेकर भी आंदोलन और विरोध प्रदर्शन किए, परंतु पद आज भी रिक्त है।जिसके कारण ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्हें छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज कराने के लिए कटंगी, बालाघाट और महाराष्ट्र राज्य की ओर जाना पड़ता है। स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक नहीं होने के कारण ग्रामीण परेशान है।ग्रामीणों ने विभाग से पुनः स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की तैनात कराएं जाने की मांग की है।
नर्स के भरोसे तिरोड़ी का अस्पताल
आबादी के लिहाज से देखा जाए तो कटंगी अनुविभाग में तिरोड़ी सबसे बड़ी पंचायत है।जिसे तहसील का दर्जा भी प्राप्त है, लेकिन इसके बावजूद भी यहां के अस्पताल में 108 एंबुलेंस वाहन और चिकित्सक दोनों नहीं है। इस स्वास्थ्य केंद्र में करीब 10 सालों से किसी भी चिकित्सक की तैनाती नहीं की गई है। केंद्र में एक फार्मेसिस्ट एवं स्टाफ नर्स की तैनाती है।स्टाफ नर्स के सहारे स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है।चिकित्सक की तैनाती नहीं होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीण इलाज के लिए परेशान है।बुजुर्ग महिला एव पुरूषों को इलाज के लिए 15 किमी दूर कटंगी जाना पड़ता है।उन क्षेत्र के ग्रामीणों ने विभाग से स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक और 108 एंबुलेंस तैनात किए जाने की मांग की है।
इनका कहना
एक एंबुलेंस दो माह से खराब है। जिसे वारासिवनी थाना परिसर में खड़ी करवाकर रखवाया गया है। इसकी जानकारी भी वरिष्ठ पर दी गई है।
डा. पंकज दुबे, बीएमओ, कटंगी।