नईदुनिया प्रतिनिधि,बालाघाट। जिले के खैरलांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुनई में एक छात्रा ने कीटनाशक का सेवन कर लिया है। जिससे जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी सोमवार की सुबह मौत हो गई है। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा के शव को बरामद कर पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया है।
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुनई निवासी दुर्गाप्रसाद बघेले अपने परिवार के साथ खेती-किसानी का काम करते है जिनकी तीन बेटी और एक बेटा है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है और एक बेटी आरती बघेले 24 वर्ष पढ़ाई कर रही थी। उसने खैरलांजी कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की है।
आगे एमएससी की पढ़ाई करने के लिए उसने बालाघाट व वारासिवनी कॉलेज में फार्म भरा थी। सूची जारी होने पर उसका नाम नहीं आया, जिससे वह मानसिक तनाव में चल रही थी। रविवार की सुबह उसके माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य खेत में परहा लगाने चले गए थे।
शाम करीब सात बजे जब वे वापस लौटे तो आरती उल्टी कर रही थी जिससे उसकी मां ने कारण पूछी तो उसने उन्हें बताई कि उसने तनाव में आकर घर में रखी कीटनाशक का सेवन कर लिया है। जिसके बाद परिजन उसे एबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
यहां पर सोमवार की सुबह करीब दस बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर चिकित्सक की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है, शून्य पर मर्ग कायम कर मामले में आगे की विवेचना के लिए डायरी संबंधित थाना पुलिस को भिजवा दिया है।