सर्चिंग टीम पर हमले के बाद पुलिस अधीक्षक ने दी चेतावनी-नक्सली चाहते हैं, टकराव तो, देंगे मुंहतोड़ जवाब
विगत चार सालों में मध्य प्रदेश के बालाघाट में जंगल से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए बड़ी कार्रवाईयां की गई है, बड़े ईनामी नक्सलियों को मार गिराया गया है। जिसके बाद नक्सलियों के प्रति संवेदना बरतने के उद्देश्य से उन्हें आत्मसमर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण कराए जाने के लिए लगातार प्रयास भी किए जा रहे है।
Publish Date: Fri, 22 Nov 2024 01:26:56 PM (IST)
Updated Date: Fri, 22 Nov 2024 01:26:56 PM (IST)
नक्सलियों के प्रति नरमी नहीं बरतने की बात कहते पुलिस अधीक्षक : नईदुनिया।HighLights
- नक्सली उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है और बालाघाट के जंगल से नक्सलियों को उखाड़ फेंकेंगे।
- नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील कर उन्हें गारंटी बांड भी देने की बात कही थी।
- मानवता का परिचय देते हुए 14 लाख की इनामी हार्डकोर नक्सली सांजती को गिरफ्तार किया था।
माही महेश चौहान, नईदुनिया, बालाघाट (Balaghat News)। 2024 में पुलिस एक महिला नक्सली को जिंदा पकड़ने की कार्रवाई की है, लेकिन नक्सली लगता है ऐसी भाषा को मानने को तैयार नहीं है। इसलिए उन्होंने सर्चिंग टीम पर घात लगाकर हमला कर बता दिया है वे लोग टकराव चाहते है तो पुलिस भी इसके लिए तैयार है और किसी भी प्रकार की कोताही पुलिस नक्सलियों के लिए नहीं बरतेगी।
![naidunia_image]()
नक्सली उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है और उखाड़ फेंकेंगे
ये चेतावनी नक्सलियों को पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने नक्सली हमले में हाकफोर्स के जवान शिव कुमार शर्मा के घायल होने के बाद दी है। उन्होंने कहा कि वे नक्सली उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है और बालाघाट के जंगल से नक्सलियों को उखाड़ फेंकेंगे।
पदभार संभालते ही मुख्य धारा में वापस लौटने था कहा
पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने अगस्त में बालाघाट जिले का पदभार ग्रहण किया था। जिसके बाद उन्होंने मध्यप्रदेश शासन की आत्म समर्पण नीति के तहत नक्सलियों को मुख्य धारा में वापस लौटने के लिए आत्मसमर्पण किए जाने के लिए नक्सलियों से कहा था।
चार साल में 30 साल से ज्यादा मारे नक्सली ...
- कड़ी में एसपी 6 सितंबर को कान्हा नेशनल पार्क के पास चिरचरंगपुर के घने जंगल में है पहुंच।
- पुलिस ने मानवता का परिचय दे 14 लाख की इनामी हार्डकोर नक्सली सांजती को गिरफ्तार किया था।
- और नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील कर उन्हें गारंटी बांड भी देने की बात कही थी।
- बालाघाट पुलिस ने विगत चार साल में 30 साल से अधिक संख्या में नक्सलियों को मार गिराया है।
- पुलिस ने तीन राज्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ व मध्यप्रदेश के 3 करोड़ 31 लाख के इनामी नक्सलियों को मारा।
- पुलिस ने नक्सली मुठभेड़ में दिसंबर 2023 से अब तक चार मुठभेड़ चार नक्सलियों को मार गिराया है।
- जिससे नक्सलियों की कमर ही टूट गई हैं। जिसके चलते ही बालाघाट के जंगल में नये नक्सली आमद दे रहे हैं।
जवान पर हमले के बाद नरमी नहीं बरतेगी पुलिस
रविवार को रुपझर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगलई-कोद्दापार के जंगल में सर्चिंग कर रही टीम पर अचानक से 10 से 12 नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग करने से सबसे आगे चल रहा हाकफोर्स का जवान शिव कुमार शर्मा गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस अब नक्सलियों पर नरमी बरतने के बजाय उन्हें जंगल में ही ढेर करने के लिए दस से अधिक सर्चिंग टीम के रुप में नक्सलियों की तलाश में जुट गई है।
![naidunia_image]()