पत्नी से जल्दी खाना बनाने के लिए कहना पति को महंगा पड़ा, चावल के गर्म पानी से झुलसा
सोचिए, आप को भूख लगी है और खाना के बदले अस्पताल जाना पड़े, यह सच है। यह घटना मध्य प्रदेश के बालाघाट के बिरसा थाने के ग्राम मरारी टोला की है, जहां आटो रिपेयर की दुकान में मजदूरी करने के बाद घर लौटे पति को जल्दी खाना मिलने की उम्मीद थी।
Publish Date: Thu, 28 Nov 2024 11:35:20 AM (IST)
Updated Date: Fri, 29 Nov 2024 07:43:37 AM (IST)
HighLights
- परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
- आटो रिपेयर की दुकान में मजदूरी करता है।
- अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
नईदुनिया, बालाघाट (Balaghat News)। एक युवक को अपनी पत्नी से जल्दी खाना बनाने कहना उसे उस समय महंगा पड़ गया जब गुस्साई पत्नी ने उसके ऊपर चावल का गरम पानी फेंक दी। गर्म पानी से पति झुलस गया है।
अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है
पुलिस ने पति शिवशंकर पिता छबिलाल मरावी 24 वर्ष मरारी टोला निवासी की शिकायत पर उसकी पत्नी पत्नी मोनिका पति शिव शंकर मेरावी 22 वर्ष के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
बोला कि अभी तक खाना नहीं बनाई और बस ...
शिवशंकर आटो रिपेयर की दुकान में मजदूरी करता है। सुबह करीब नौ बजे उसकी पत्नी घर में चूल्हे में चावल बना रही थी। गंजी में चम्मच चला रही थी। तभी उसने उससे बोला कि अभी तक खाना नहीं बनाई और थोड़ा सा धक्का दे दिया
बिना विचार किए धक्का दिया और अस्पताल पहुंचे ...
- धक्का देने से चम्मच सहित चावल का गर्म पानी पत्नी के पैर पर गिर गया था।
- पत्नी ने गुस्से में आकर गरम चावल की गंजी उठाकर अपने पति के ऊपर फेंकीी।
- पैर पर गिरने से युवक पहले तो थोड़ी सी जल गई, लेकिन बाद में जलन बढ़ गई।
- जानकारी उसके परिजनों को मिलते ही उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
चंदरजोत का फल खाने से सगे भाई-बहन सहित तीन बच्चे बीमार
वहीं लालबर्रा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मुरझड़ में चंदरजोत के पेड़ का नशीला फल खाने से सगे दो भाई बहन सहित तीन बच्चे बीमार हो गए है। तीनों बच्चे जिनमे आराध्या पिता राजेश लिल्हारे 7 वर्ष, शिवम पिता भदरू लिल्हारे 6 वर्ष,उसकी बहन सानवी पिता भदरू लिल्हारे 4 वर्ष है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
तीनों बच्चे अपने घर पहुंचे और उल्टी करने लगे
दोपहर के समय तीनों बच्चे अपने गांव के पंचायत के पास खेल रहे थे और खेलते-खेलते इन बच्चों ने चंदरजोत के पेड़ का नशीला फल फोड़ कर खा लिए। इसके बाद तीनों बच्चे अपने घर पहुंचे और उल्टी करने लगे। जिस पर परिजनों ने उनसे पूछा तो उन्हाेंने चंदरजोत के फल खाने की जानकारी परिजनों को दी।
तत्काल ही अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया
परिजनों ने उन्हें तत्काल ही अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दिए जाने पर पुलिस ने बयान दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया हैं।
खेत के पेड़ में फांसी पर लटका मिला शव
वहीं परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम भीकेवाड़ा के लोहारी टोला स्थित खेत में इसी ग्राम के व्यक्ति कृपाल पिता सुनहर नेती 50 वर्ष का शव उसी के खेत से कसई के पेड़ में फांसी पर लटका मिला है।
शराब के नशे में फांसी लगाने की शंका
सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया है, मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया हैं। मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कृपाल नेती के परिवार में सिर्फ पत्नी है। संतान नहीं है और वह अपनी पत्नी के साथ खेती किसानी करता था।
संगम मेला जाने के लिए घर से निकला था।
ग्रामीणों ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था। वह संगम मेला जाने के लिए घर से निकला था। जो रात में घर नहीं आया। दूसरे दिन उसी के खेत में कसई के पेड़ में फांसी पर लटका हुआ उसका शव देखा गया। उसने कसई के पेड़ में अपना गमछा बांधकर फांसी लगा लिया था।