बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने 13 जनवरी को भीकेवाड़ा से धुर्वा रोड पर नदी पर 50 लाख की लागत से पुलिया निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयुष मंत्री श्री कावरे ने कहा कि इस पुलिया के लिए शंकर बघेले जी ने बहुत बार मुझसे कहा है, वह लगातार मेरे पीछे लगे रहे इसका ही परिणाम है कि यह पुलिया निर्माण के लिए आज भूमि पूजन हो रहा है । पुलिया बनने के बाद बघेल के नाम से इस पुलिया को शंकर पुलिया के नाम से जाना पहचाना जावेगा।
मंत्री कावरे ने कहा कि माध्यमिक विद्यालय के बाल कैबिनेट ने अपनी मांग अच्छी तरह से शालीनता से रखी है । बाल कैबिनेट के प्रधानमंत्री बालक नितिन वाडीवा बधाई का पात्र है जिसने मंच पर आकर अच्छी तरह से बोल कर अपनी मांग रखी। उनकी मांग पर आयुष मंत्री श्री कावरे ने जनजाति कार्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि माध्यमिक स्कूल में 2 शिक्षक नियुक्त किए जाए। आयुष मंत्री श्री कावरे ने मंच से कहा कि मैंने इस गांव के लिए सभा मंच की मांग पूरी की है। आपके गांव के स्कूल की बाउंड्री वाल भी बनेगी और रोड भी बनेगी । मुझे यह सौभाग्य मिला है कि मैं आपके गांव का पुलिया बना सका । मैं आपके आशीर्वाद से मंत्री बना हूं इस कारण इस पुलिया को बना पा रहा हूं। यदि मैं मंत्री नहीं होता तो यह संभव नहीं होता लिंगा। फीडर की समस्या का भी समाधान किया जाएगा। मैंने इस क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई विभाग के आला अफसरों को नई तकनीक से सिंचाई परियोजना बनाने कहा है । जल्द ही प्रेशर पाइप लाइन इरीगेशन के माध्यम से पानी लिफ्ट कर खेतों तक पानी पहुंचाने की योजना बनेगी।
बाल केबिनेट के प्रधानमंत्री एवं शिक्षा मंत्री ने आयुष मंत्री को सौंपा ज्ञापनः ग्राम भीकेवाडा में पुलिया निर्माण के लिए भूमि पूजन पर पहुंचे आयुष मंत्री रामकिशोर ''नानो'' कावरे को शासकीय माध्यमिक शाला भीकेवाड़ा के बाल कैबिनेट के प्रधानमंत्री बालक नवीन कुमार वाड़ीवा एवं शिक्षा मंत्री ज्ञापन सौंपकर माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल बनाए जाने एवं शिक्षकों की भर्ती किए जाने की मांग की। बाल कैबिनेट के प्रधानमंत्री नितिन वाडिवा मंच से बड़ी ही सादगी पूर्ण आत्मविश्वास से अपनी बातें आयुष मंत्री कावरे के समक्ष रखी। आयुष मंत्री कावरे ने बालक नितिन के आत्मविश्वास की तारीफ की और मंच से घोषणा की कि जल्द ही विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती होगी, इस संबंध में जनजातिय कार्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। बाउंड्री वाल की मांग भी पूरी की जावेगी।