वारासिवनी (नईदुनिया न्यूज)। देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता का 27वां वर्ष के अंतिम दौर में देवधर क्रिकेट पहुंच रहा वैसे-वैसे क्रिकेट का रोमांच दर्शकों को देखने के लिए विवश कर रहा हैं।
मैच को देखने के लिए वारासिवनी ही नहीं बल्कि जिले सहित अन्य जिले के लोग भी पहुंच रहे है। जिस दिन से प्रतियोगिता का आयोजन वारासिवनी में शुरू हुआ है। तब से लेकर आज तक मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ कम नहीं हुई हैं।
अपितु दर्शकों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इस प्रतियोगिता को आकर्षक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाने के लिए पिछले लगातार तीन साल से विधायक प्रदीप जायसवाल द्वारा देवधर क्रिकेट के फाइनल मुकाबलें में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों बुलाया जा रहा हैं। जिन पूर्व क्रिकेटर को अभी तक देवधर क्रिकेट क्लब के फाइनल मुकाबलों मे बतौर अतिथि के रूप में बुलाया गया हैं। उन्हे जनता ने टेलीविजनों में ही देखा है।
विधायक प्रदीप जायसवाल द्वारा उन चेहरों को देवधर क्रिकेट के माध्यम से बुलाकर जनता की अपेक्षाओं में खड़ा उतरने का प्रयास वह कर रहे है। आयोजन के लिए जिले सहित संपूर्ण महाकौशल क्षेत्र में अलग ही पहचान रखने वाले देवधर क्रिकेट अंतरराज्यीय प्रतियोगिता का शुभारंभ 31 जनवरी को किया गया था। जिसका समापन 12 फरवरी को किया जाएगा। फाइनल मुकाबले में इस वर्ष चैम्पियन खिलाड़ी व अंतरराष्ट्रीय कॉमेंटेटर विनोद कांबली का आगमन होने जा रहा हैं। बता दें कि विधायक द्वारा 2019 में भारतीय टीम के वरिष्ठ खिलाडी एवं पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल व 2020 में गुगली चाइनामैन के नाम से प्रसिध्द रहे पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को बुलाया गया था। मगर इस वर्ष दर्शकों की मांग के अनुसार विनोद कांबली का आगमन होने जा रहा है। विधायक प्रदीप जायसवाल ने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता का 27वां वर्ष हैं। इस मैदान में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी आए है। इस वर्ष प्रतियोगिता में विनोद कांबली का आगमन 12 फरवरी को होने जा रहा है।