बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जबलपुर से बालाघाट के बीच ब्राडगेज का बहुप्रतीक्षित ट्रैक कंपलीट होने के बाद जबलपुर से बालाघाट के बीच ट्रेनों के संचालन का इंतजार किया जा रहा है। गया-चेन्नई ट्रेन के यहां से गुजरने से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब इसी ट्रैक पर रीवा-इतवारी ट्रेन के गुजरने से जबलपुर-बालाघाट के बीच नियमित ट्रेनों के संचालन की संभावनाएं बढ़ गई हैं। सब कुछ ठीक रहा तो जबलपुर-बालाघाट के बीच भी मार्च माह से सीधी ट्रेन दौड़ने लगेंगी।
21 फरवरी को रीवा से रवाना होकर ट्रेन क्रमांक 01754 जबलपुर से नैनपुर होते हुए 22 फरवरी को सुबह 4 बजे बालाघाट स्टेशन पहुंचेगी। यहां से पांच मिनट के स्टापेज के बाद यह ट्रेन सीधे गोंदिया से इतवारी जाने के लिए रवाना होगी।
इनका कहना है
बालाघाट के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी
जिले में रेल सेवा विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। ट्रेनों के आवागमन से जहां स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा,वहीं पर्यटन विकास की संभावनाओं को भी बल मिलेगा। रोजगार,विकास और पर्यटन के क्षेत्र में लोगों को अच्छे अवसर मिलेंगे। कई छोटे-छोटे उद्योगों को भी संजीवनी मिलेगी। जबलपुर-बालाघाट के पथ पर पड़ने वाले स्टेशनों के गांवों में भी लोगों की आय को स्रोत बढ़ेगा।
- सुरजीत सिंह ठाकुर
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष
रीवा इतवारी ट्रेन को लेकर पहले जारी हुए शेड्यूल में नैनपुर के बाद सीधे गोंदिया स्टापेज होना,निश्चित ही जिले वासियों के लिए चिंता का विषय था। लेकिन रेलवे ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सांसद ढाल सिंह बिसेन के आग्रह पर बालाघाट में भी इस ट्रेन को स्टापेज रखे जाने से लोगों ने बड़ी राहत की सांस ली है। भविष्य में भी जो ट्रेन यहां से गुजरें,सभी का स्टापेज बालाघाट रखा जाना चाहिए।
- सुशील वर्मा
अध्यक्ष पहल संस्था
रीवा इतवारी ट्रेन का स्टापेज होगा बालाघाट
रीवा इतवारी ट्रेन को लेकर पहले जारी हुए शेड्यूल में नैनपुर के बाद सीधे गोंदिया स्टापेज दर्शाया गया था। रेलवे द्वारा अब बालाघाट में इस ट्रेन को स्टापेज किया गया है। यह ट्रेन शुभारंभ के तौर पर यहां से 22 फरवरी को सुबह गुजरेगी। जल्दी ही इस ट्रैक पर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ने की संभावना है।
- एचएल कुशवाहा
स्टेशन प्रबंधक बालाघाट