शहरवासियों की सीवर की समस्या से मिलेगा निजात
सीवर की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों के लिए सुखद खबर है। शहर में नगर पालिका सीवर लाइन डालने की तैयारी कर रही है। करीब ढाई सौ किमी सीवर लाइन डालने की योजना बनाई गई है। इस कार्ययोजना में प्रत्येक घर को निश्शुल्क सीवर कनेक्शन देने की योजना है। जल्दी ही शासन से मंजूरी मिली तो नगर वासियों को सीवर की समस्या से
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 10 Sep 2021 04:03:13 AM (IST)
Updated Date: Fri, 10 Sep 2021 04:03:13 AM (IST)

बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सीवर की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों के लिए सुखद खबर है। शहर में नगर पालिका सीवर लाइन डालने की तैयारी कर रही है। करीब ढाई सौ किमी सीवर लाइन डालने की योजना बनाई गई है। इस कार्ययोजना में प्रत्येक घर को निश्शुल्क सीवर कनेक्शन देने की योजना है। जल्दी ही शासन से मंजूरी मिली तो नगर वासियों को सीवर की समस्या से निजात मिल जाएगा। इसके साथ ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी तैयार किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका टाउन में डाउन तलाश रही है। वैनगंगा नदी के किनारे जमीन की तलाश की जा रही है।
सब इंजीनियर सुरेंद्र राहंगडाले की मानें तो डीपीआर तैयार कर शासन को मंजूरी के लिए भेजा गया है। सीवर लाइन डालने के लिए सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। नपा सीवर लाइन डालने के लिए जमीन चि-ति कर चुकी है। शहर के नजदीक तरल अपशिष्ट के उपचार के लिए प्लांट बनाया जाना है।
फोकस पॉइंट
- शहर के हर घर को सीवर लाइन से जोड़ा गया है।
- शहर में ढाई सौ किमी बिछाई जाएगी सीवर लाइन।
- नपा ने प्रोजेक्ट और डिजाइन तैयार मंजूरी के लिए भेजा है।
- 110 करोड़ की लागत से सीवर लाइन बिछाने बनी योजना।
- नगर के 33 वार्डों में बिछेगा सीवर लाइन का जाल।
नगर में सीवर लाइन डालने की प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। 33 वार्डों में करीब ढाई सौ किमी सीवर डालने की योजना बनाई गई है। लगभग 110 करोड़ की लागतसे काम किया जाएगा। प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा गया है। कोरोना की वजह से विलंब हुआ है।
- सतीश मटसेनिया, सीएमओ नगर पालिका बालाघाट।