
नईदुनिया प्रतिनिधि, बालाघाट। शहर में लगातार हो रहीं चोरियां पुलिस के लिए बड़ी चुनौती हैं, लेकिन पिछले कई दिनों से जारी सघन जांच से पुलिस उस शातिर आरोपित तक पहुंचने में सफल रही, जो अकेले ही वारदात को अंजाम दे रहा था।
कोतवाली पुलिस ने रविवार को हाल ही में हुई छह छोटी-बड़ी चोरियों का खुलासा करते हुए आरोपित श्याम पिता स्व. नंदकिशोर सोनी (25) निवासी प्रेम नगर बालाघाट को गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि श्याम ने सूने घरों के ताले तोड़ने या काटने के लिए टूल बाक्स आनलाइन खरीदा था, जिसकी मदद से वह ताला काटता और वारदात को अंजाम देता था।
पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्याम के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक रिकाॅर्ड नहीं है। ऐसे में पुलिस के सामने उस तक पहुंचने की बड़ी चुनौती थी। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचनाओं पर श्याम को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है, जिसने अलग-अलग कुल छह चोरियों को अकेले ही अंजाम देना स्वीकार किया।
हट्टा मोहगांव में कभी खोली थी दुकान
पुलिस के मुताबिक आरोपित दसवीं तक पढ़ा है और बालाघाट का निवासी है। वह मां के साथ रहता है। महंगे शौक पूरा करने के लिए वह सूने घरों को निशाना बनाता था। हट्टा मोहगांव में उसने कुछ समय पहले सोने-चांदी की दुकान भी खोली थी, लेकिन बाद में ये दुकान बंद हो गई। श्याम सोनी घरों से चोरी किए सोने-चांदी के आभूषणों को दूसरे राज्य व शहरों के दुकानदारों को बेचता था। पुलिस की टीम उन दुकानों पर दबिश देकर पूछताछ करेगी। हालांकि, पुलिस को तीन मामलों में ही आरोपित से नकदी, सोने-चांदी के आभूषण मिले हैं। श्याम से पूछताछ व उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम अन्य चोरियों का मशरूका जब्त करेगी।
ये सामान हुआ जब्त
श्याम सोनी के पास से एक सोने का सिक्का, पांच चांदी के सिक्के, तीन जोड़ी चांदी की पायल, चांदी के दिया, घड़ी, चांदी की कटोरी, 50 हजार रुपये नकद, लैपटाप, विदेशी सिक्के, मोबाइल सहित कुल छह लाख रुपये का मशरूका जब्त किया है।