बालाघाट, नईदुनिया प्रतिनिधि। माधुरी तेल के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क और कॉपीराइट का गलत उपयोग करने वाली बालाघाट की एक कंपनी के विरुद्ध माधुरी रिफाइनर्स ने कार्रवाई की है। स्थानीय पुलिस की मदद से दिल्ली की 30 हजारी कोर्ट के आदेश के बाद माधुरी रिफाइनर्स के प्रतिनिधि आनंद तिवारी व कोर्ट द्वारा नियुक्त किए लोकल कमिश्नर पुष्प सैनी ने बालाघाट में सुभाष चौक के समीप स्थित किशनचंद बोलूमल फर्म में दबिश दी। इसके साथ इस टीम ने इतवारी बाजार में स्थित फर्म के गोदाम व रिपैकेजिंग कारखाने में दबिश देकर करीब ढाई लाख रुपये कीमत का मधुर माधवी का संदिग्ध ब्रांड का तेल सीज किया।
क्या है पूरा मामला : लाकडाउन में माधुरी तेल की सेल अचानक से जिले में कम हुई। जिसकी तस्दीक करने पर माधुरी रिफाइनर्स के प्रतिनिधियों ने पाया कि बाजार में उनके ब्रांड की तरह ही मधुर-माधवी के नाम से लोकल ब्रांड का तेल बाजार में माधुरी के स्थान पर अपनी जगह बना रहा है। जिसमें यह पाया गया कि माधुरी के ब्रांड पैकेजिंग से लेकर लेवल मामूली फेरबदल कर समानता रखी गई है। जिसकी क्वालिटी रेट और क्वांटिटी माधुरी की तुलना में नहीं है। इससे माधुरी के ब्रांड पर बाजार में बुरा असर पड़ रहा है। इसे लेकर माधुरी रिफाइनर्स कंपनी ने अपने लीगल एडवाइजर की मदद से दिल्ली की 30 हजारी कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट 2 जुलाई को आदेश जारी कर माल सीज करने के लिए निर्देशित किया है।
खास बात :
- माधुरी ब्रांड की हुबहू कॉपी करने के मामले में माधुर माधवी के तेल पर हुई कार्रवाई।
- माधुरी रिफाइनर्स के प्रतिनिधियों ने दी दबिश।
- इतवारी बाजार स्थित गोदाम से मधुर माधवी तेल किया जब्त।
- जब्त तेल सीज कर सुपुर्दगी में सौंपा।
- जब्त तेल की कीमत ढाई लाख रुपये आंकी गई।
- व्यापारी ने भी किया कार्रवाई का विरोध।
- गहमा-गहमी के बीच हुई कार्रवाई।
- पुलिस के हस्तक्षेप से टला विवाद।
- माधुरी रिफाइनर्स के प्रतिनिधियों ने पुलिस सुरक्षा में दिया कार्रवाई को अंजाम।
इनका कहना है :
बालाघाट की एक कंपनी के द्वारा मधुर माधवी के नाम से तेल बेचा जा रहा है जो की हूबहू माधुरी के तरह लिखा जाता है और माधुरी की तरह दिखता है। ब्रांड की कॉपी कर माधुरी की तरह का लोकल ब्रांड मधुर माधवी के नाम से बेचा जा रहा था। इसे लेकर शिकायत मिलने पर माधुरी रिफाइनर्स के लीगल एडवाइजर नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता विश्वजीत अहिरवार और आइपीआर एडवाइजर विजय सोनी, नम्रता जैन द्वारा नकल कर रही तेल की कंपनी पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई है।
- आनंद तिवारी, प्रतिनिधि माधुरी रिफाइनर्स प्रा.लिमिटेड
बालाघाट की एक कंपनी द्वारा माधुरी रिफाइनर्स प्राइवेट लिमिटेड के रजिस्टर्ड व्यापर चिह्न और रजिस्टर्ड कॉपीराइट (माधुरी) स्टाइल का गलत उपयोग कर मधुर माधवी के नाम से तेल मार्केट में बेचा जा रहा है इसके बाद माधुरी रिफाइनर्स प्राइवेट लिमिटेड के लीगल एडवाइज़र नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता विश्वजीत अहिरवार के द्वारा दिल्ली कोर्ट में वाद दायर किआ गया दिल्ली कोर्ट के द्वारा इस कार्रवाई के लिए लोकल कमिश्नर नियुक्त कर
कार्रवाई को पूर्ण किया गया।
- पुष्प सैनी, लोकल कमिश्नर दिल्ली