बालाघाट। नईदुनिया प्रतिनिधि
नगर चौक चौराहों में लगे ट्रैफिक सिग्नल शोपीस बनकर रह गए हैं। दो माह बाद ट्रैफिक सिग्नल चालू नहीं हो पाए। काली पुतली चौक व हनुमान चौक में लगे ट्रैफिक सिग्नल के लिए नगर पालिका प्रशासन किसी हादसे का इंतजार कर रहा है या कृषि मंत्री समय नहीं दे पा रहे हैं। हालांकि इस इंतजार को भी दो माह से ज्यादा का वक्त बीत गया है।
पहले शुरू ही नहीं हो पाए तो और कब लगेंगे
नगर के चौक चौराहों में अब सिग्नल से ट्रैफिक कंट्रोल होगा।बस स्टैंड के समीप काली पुतली चौक व गोंदिया रोड पर स्थित हनुमान चौक में नगर पालिका ने सिग्नल लगाने की इति श्री तो कर ली,लेकिन इन्हें दो माह बाद भी चालू नहीं किया जा सका है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब पहले चरण में ही चालू नहीं हो पाए तो दूसरे चरण में सिग्नल कब लगेंगे। नगर के अन्य संवेदनशील चौराहों में भी नगर पालिका सिग्नल लगाने की योजना बना रही है।
5 साल बाद लगे सिग्नल को अतिथि का इंतजार
नगर पालिका प्रशासन 5 साल बाद नगर में सिग्नल लगाने की कार्रवाई शुरू कर पाया है। बीते परिदृश्य में पंचवर्षीय कार्यकाल की प्लानिंग को लम्बे समय बाद अमल में लाया जा रहा है। तकनीकी पहलुओं के आधार एक्सपर्ट की निगरानी में दो चौराहों में सिग्नल तो लग गए हैं।लेकिन अब इन्हें अतिथियों का इंतजार है।
चौराहों से कब हटेंगे अतिक्रमण
काली पुतली चौक में अब सड़क पर गुमटी और चौराहे के इर्द-गिर्द लगने वाले ठेले हटाए जानें के साथ ही यहां सीमेंट कांक्रीट तो कर दिया गया है,लेकिन अब भी ठेले नहीं लगने बंद नहीं हुए हैं। लिहाजा यहां अतिक्रमण पूरी तरह हट नहीं पाया है। यहां सिग्नल लगने से अब जहां ट्रैफिक कंट्रोल होगा,वहीं हर मिनट पर जाम का नजारा भी देखने मिलेगा।यहां स्टैंड जाने से गुजरने वाली बसों को रुट डायवर्ट होने से यात्री बसों की आवाजाही बढ़ी है।
कैसे बदलेगा चौराहों का नजारा
हनुमान चौक में सिग्नल लगने के साथ ही नगर पालिका ने यहां चौक पर लगने वाले ठेलों व अन्य दुकानों को चि-ति कर लिया है। जिन्हें हटाने की कार्रवाई अब तक शुरू नहीं हो पाई है। लेट-लतीफी से नपा की कार्रवाई खटाई में पड़ती जा रही है।चौराहों में वाहनों के बेलगाम गति पर अंकुश लगेगा,इसके साथ ही यहां सड़क पर लगने वाली दुकानों के हटने से चौराहों की चौड़ाई भी बढ़ेगी।
संवेदनशील चौराहे किए जाएंगे चि-ति
ट्रैफिक सिग्नल लगाने के साथ ही अब नगर पालिका संवेदनशील चौराहे भी चि-ति सुरक्षा के इंतजाम करेगी। नगर में करीब 11 चौराहों को और चि-ति किया जा रहा है। जिनके सकरे होने की वजह से यहां दुर्घटनाएं अधिक होती हैं। गौरव पथ में पड़ने वाले चौराहों को भी चि-ति किया जाएगा।
इनका कहना ...
ट्रैफिक सिग्नल दो चौराहों में लगाए जा चुके हैं।जिन्हें एक सप्ताह के भीतर चालू कराया जाना है। तकनीकी रुप से काम पूरा हो चुका है।
- सुरेन्द्र राहंगडाले,कृषि उपसंचालक