आंबेडकर मंगल भवन में हुआ झरिया समाज का सम्मेलन
03बीजीटी-30-वारासिवनी। सम्मेलन को संबोधित करते विधायक।
03बीजीटी-31-वारासिवनी। कार्यक्रम पूर्व विधायक का स्वागत करते हुए।
वारासिवनी। नईदुनिया न्यूज
नगर के डॉ. भीमराव आंबेडकर मंगल भवन में झारिया जाति के महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने भगवान राम व कबीर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित शुभारंभ किया। सम्मेलन में झरिया समाज के पदाधिकारियों ने बालाघाट जिले में झरिया समाज को एससी का दर्जा नहीं मिलने का मामला उठाते हुए कहा कि सिवनी व मंडला जिले में झरिया समाज को एससी का दर्जा हासिल है। लेकिन बालाघाट जिले में ओबीसी का दर्जा दिया गया है। बालाघाट जिले के झरिया समाज को भी एससी का दर्जा दिलाए जाने की मांग जनप्रतिनिधियों से की। विधायक डॉ योगेन्द्र निर्मल ने कहा कि सामाजिक लोग इस संबंध में अपना मांग पत्र दें। जिससे शासन उनकी इस मांग से अवगत कराते हुए विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित कराया जाएगा।
समाज में एकता का दें परिचय
पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है। समाज छोटा है इसके लिए एकता का परिचय देकर आगे बढ़ने की जरूरत है। नगरपालिका अध्यक्ष विवेक पटेल ने कहा कि झरिया समाज धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इस समाज के धनवान लोगों को गरीबों का सहयोग करना चाहिए। यदि सामाजिक लोग भूमि खरीद लेते है, तो सामुदायिक भवन बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राशि लेकर और जनसहयोग से सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जा सकता है। कार्यक्रम में समाज के वृद्घजनों व 10वीं व 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छगन हनवत, पीतांबर नागेश्वर, राजू गोयल, समाज के अध्यक्ष ओमकार दास चौबे, उपाध्यक्ष अशोक चौबे सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।