काली पुतली चौक बनेगा वाई-फाई जोन
घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही मिलेगा वाई-फाई सुविधा का लाभ। जी! हॉ शहर के मोबाइल धारकों के लिए यह अच्छी खबर है कि अब उन्हें मुफ्त में वाई-फाई की सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके लिए नगर पालिका शहर के दो स्थानों पर वाई-फाई के लिए तैयारी कर रही है।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 24 Mar 2015 11:10:44 PM (IST)
Updated Date: Tue, 24 Mar 2015 11:10:44 PM (IST)

बालाघाट। घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही मिलेगा वाई-फाई सुविधा का लाभ। जी! हॉ शहर के मोबाइल धारकों के लिए यह अच्छी खबर है कि अब उन्हें मुफ्त में वाई-फाई की सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके लिए नगर पालिका शहर के दो स्थानों पर वाई-फाई के लिए तैयारी कर रही है। काली-पुतली चौक व आम्बेडकर चौक से इस प्रयोग की शुरूआत करने परिषद कार्रवाई कर रही है। नगर पालिका अध्यक्ष अनिल धुवारे के अनुसार इसे लेकर सभी सभापति व पार्षदों से राय ली जा रही है।
नगर में वाई-फाई जोन बनाने के लिए मुख्य काली पुतली चौक व आम्बेडकर चौक को चिन्हित किया गया है। यहां से नपा वाई -फाई जोन बनाने अपने अनूठे प्रयोग की शुरूआत करेगी।
ऐसे मोबाइल धारक जो अपने मोबाइल में नेट पैक नहीं होने की समस्या के चलते इन्टरनेट की सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। उन्हें वाई -फाई सुविधा का लाभ मुफ्त मिल सके। इस मकसद से नगर पालिका शहर में वाई-फाई जोन बनाने की तैयारी कर रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष अनिल धुवारे के अनुसार वाई-फाई जोन में अधिकतम 10 हजार रुपये खर्च आएगा। यह सुविधा महानगरों की तर्ज पर होने से शहर की जनता इससे लाभांवित होगी। यह कार्य जनसुविधा के तहत करने का प्रयास किया जा रहा है।