कंटगी (नईदुनिया न्यूज)। नगर में भगवान सहस्त्रबाहु की जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई गई। इस वर्ष तुमसर रोड निवासी नवीन चौकसे के प्रांगण में भगवान सहस्त्रबाहु की जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।कलार समाज के आराध्य राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु जी की जन्मोत्सव के उपलक्ष में कलार समाज के सभी महिलाओं, पुरुषों और बच्चों द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर भगवान सहस्त्रबाहु की आरती की गई।इस मौके पर युवाओं द्वारा बाइक रैली निकाली। जो नगर के चौक चौराहों का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई।
मंची कार्यक्रम में हुआ उद्बोधन
भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना और रैली के बाद मंची कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ बुजुर्ग, युवक, युवतियां और महिलाओं द्वारा अपना-अपना उद्बोधन दिया गया। समाज को किस प्रकार संगठित रखना है किस प्रकार आगे बढ़ाना है कैसे कार्यक्रमों का आयोजन करना है। समाज की बुराइयों को किस प्रकार खत्म करना है।समाज में शिक्षा का क्या महत्व है आदि बहुत से विषय पर चर्चा की गई।
नगर वार्ड नंबर दो छात्रावास टोले के पास भगवान सहस्त्रबाहु का मंदिर का निर्माण किया जाना है। वार्ड नंबर तीन निवासी किशोर चौकसे द्वारा जमीन दी गई। कार्यक्रम के दौरान किशोर चौकसे ने भगवान सहस्त्रबाहु के मंदिर निर्माण के लिए जमीन देने की बात कही। वहीं इस अवसर पर कलार समाज के वरिष्ठ शैलेंद्र चौकसे द्वारा मंदिर निर्माण के लिए 51000 और देवरी निवासी हीरालाल चौकसे द्वारा 31000 कटंगी निवासी उग्रसेन डहरवाल द्वारा 21000 प्रमोद राजू डहरवाल ग्राम प्रधान कोडमी द्वारा 21000 देने की बात कही गई। वहीं सभी समाज के लोगों से इस मंदिर के निर्माण में सहयोग देने की बातें मंच से की गई है।
नगर में सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव के अवसर पर समाज की प्रतिभाओं का भगवान सहस्त्रबाहु के फोटो को देखकर सम्मानित किया गया। नांदी निवासी शैलेंद्र चौकसे द्वारा कोरोना काल में जब लोग आक्सीजन को तरस रहे थे तो कटंगी नगर में आक्सीजन सिलिंडर भेंट किए। जिससे समाज का नाम गौरव हुआ। विनीता डहरवाल जो कि समाज का एक कलारी भाषा का यूट्यूब चैनल चलाती है और समाज को मार्गदर्शन देती है, इसलिए उन्हें भी सम्मानित किया गया। शुभांगी पिता दीपक चौकसे कटंगी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कराते खेल समाज का नाम गौरव करने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं श्रुति मनोज चौकसे जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में उच्चतम अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
महिलाओं ने भी लिया बढ़ चढ़कर हिस्साः भगवान कलार समाज की सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव में पूरे कार्यक्रम में पूजा अर्चना बाइक रैली सहित सम्मान समारोह में महिलाओं में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें युवक, युवतियां और बुजुर्ग महिलाएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नवीन चौकसे,योगेश चौकसे, शीला चौकसे उपासना चौक से पूर्णिमा चौकसे, आशा चौकसे, आशा डहरवाल, विनीता डहरवाल, सुनीता गडपांडे, हेमलता बिटपुरे, उर्मिला चौकसे, शिल्पा चौकसे, मीना चौकसे, प्रीति चौकसे, मनीषा चौकसे, रिद्धि चौकसे, मोना जायसवाल, मधुलिका चौकसे, काशीबाई चौकसे, ताराबाई चौकसे, भगवती चौकसे, शीतल ठाकुर, सपना ठाकुर, वर्षा चौकसे, दीक्षा चौकसे, योगिता चौकसे, मृदुला चौकसे, अभिलाषा डहरवाल, वर्षा राय, अलका राय, श्रद्धा चौकसे, नेहा राय, लक्ष्मी चौकसे, मुक्ता जामुनपाने सहित समाज की अन्य महिला यूपी और बच्चों की उपस्थिति रही।मंच संचालन योगेश चौकसे द्वारा किया गया।